न्यूज 11 भारत
रांची: कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के घर दिल्ली पुलिस पहुंची. दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के नौकरों, सुरक्षाकर्मियों और परिवार के कुछ लोगों से पूछताछ की. कई लोगों के फोन भी दिल्ली पुलिस ने जांच करने को ले लिया. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने रविवार (4 जून) देर रात बृजभूषण शरण सिंह के आवास पहुंचकर 15 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किया. दिल्ली पुलिस सोमवार सुबह वापस चली गई. एसआईटी के उनके घर पहुंचने की खबर की भनक किसी को नहीं लगी. यह खबर आज सामने आयी है.
अब तक पहलवानों की ओर से लगाए यौन शोषण के आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस 137 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. बता दें, इसी दौरान बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत भी मिली है. उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान ने शिकायत वापस ले ली है. इससे पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई से बच जाएंगे.
बतौर, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने दोबारा से नौकरी शुरू कर दी तो वहीं दूसरी तरफ नाबालिग पहलवान ने आरोपों को वापस ले लिया. शनिवार की रात को ही तीनों आंदोलनकारी पहलवान होम मिनिस्टर अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे थे. माना जा रहा है कि सरकार की ओर से कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है, जिसके बाद ही पहलवानों ने धरना खत्म करते हुए नौकरी पर लौटने का फैसला लिया.