न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते डार्क सर्कल्स हर किसी के लिए एक आम समस्या बन गई. देर रात तक स्क्रीन पर समय बिताना, तनाव, गलत खानपान और नींद की कमी जैसी आदतें इस समस्या को और बढ़ा देती हैं. डार्क सर्कल्स न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती पर असर डालते है बल्कि यह टायर्ड और बीमार लुक का भी कारण बनते है लेकिन चिंता की बात नहीं हैं. आपकी रसोई में ही इस समस्या का हल छिपा हैं. आज हम आपको 5 ऐसे असरदार घरेलू उपाय बताएंगे, जो न केवल सस्ते हैं बल्कि नेचुरल भी हैं.
खीरे के जादुई टुकड़े
खीरे में मौजूद नेचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज और ठंडक डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करती हैं. ताजा खीरे के पतले टुकड़े काटें और फिर उसे 10-15 मिनट के लिए आंखों पर रखें. इसे दिन में दो बार करें और कुछ ही दिनों में बदलाव देखें.
आलू का रस है असरदार नुस्खा
क्या आप जानते है कि आलू में मौजूद एंजाइम और विटामिन सी आपकी त्वचा को निखार सकते हैं? कच्चे आलू का रस निकालें और कॉटन बॉल से आंखों के नीचे लगाएं. 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें. रोजाना इस्तेमाल करने से डार्क सर्कल्स छूमंतर हो जाएंगे.
टी बैग्स से राहत
ग्रीन टी या ब्लैक टी बैग्स न केवल आपकी चाय का स्वाद बढ़ाते है बल्कि डार्क सर्कल्स को भी कम करते हैं. दरअसल यूज किए टी बैग्स को फ्रिज में डालकर ठंडा करें और 10-15 मिनट तक आंखों पर रखें. कुछ ही बार के इस्तेमाल से फर्क दिखने लगेगा.
बादाम तेल का जादू
बादाम तेल में मौजूद विटामिन ई डार्क सर्कल्स के लिए वरदान हैं. हर रात सोने से पहले आंखों के नीचे कुछ बूंदें लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें. रातभर इसे छोड़ दें और सुबह ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
एलोवेरा जेल का स्पर्श
एलोवेरा त्वचा को नमी प्रदान करता है और डार्क सर्कल्स को कम करता हैं. ताजा एलोवेरा जेल को आंखों के नीचे लगाएं और धीरे-धीरे मसाज करें. इसे रातभर लगा रहने दे और सुबह धो लें. कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा निखर उठेगी.
इन उपायों को अपनाकर बनाएं अपनी त्वचा को बेदाग और चमकदार.