न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कोलकाता में हुए रेप कांड (Kolkata Rape Murder Case)ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. पूरा देश सड़क पर उतरकर रेप के खिलाफ कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. वहीं कोलकाता केस को कई दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक आरोपियों को सजा नहीं मिली है.भारत में ये पहली रेप की घटना नहीं है. ना जाने कितनी लड़कियां के साथ यह घिनौने अपराध रोजाना हो रहा है. वहीं भारत में रेप के आरोपियों की सजा (rape punishment in india) की बात करें तो आरोपी को फांसी, उमक्रैद जैसी सजाएं दी जाती हैं. लेकिन आपको बता दें कि कई ऐसे भी देश है जहां रेप को लेकर सख्त कानून (Strict laws on rape) बना हुआ है. तो आइए जानते हैं कि किन देशों में इस घिनौने अपराध की कड़ी सजा मिलती है.
जानें किस देश में क्या सजा
भारत (India)
बता दें कि भारत में बलात्कार करने वालों के लिए दंड सहिता की धारा 376 और 375 के तहत सजा का प्रावधान है. इस धारा में मृत्युदंड, आजीवन कारावास और न्यूनतम पांच साल और अधिकतम 10 साल की सजा हो सकती है.
दक्षिण कोरिया (South Korea)
दक्षिण कोरिया अपने सख्त कानूनों के लिए जाना जाता है. यहां रेप होने पर आरोपी को सेना के द्वारा गोली मार दी जाती है.
सऊदी अरब (Saudi Arabia)
वहीं सऊदी अरब में बलात्कारियों के लिए काफी सख्त सजा है. अगर यहां कोई व्यक्ति रेप करता है तो जनता के सामने खड़ा करके आरोपी का सिर कलम कर दिया जाता है.
चीन (China)
वहीं चीन में बलात्कार करने वाले अपराधियों को सीधे मौत की सजा दी जाती है. वहीं कई मामलों में आरोपियों के गुप्तांग भी काट दिए जाते है.
नीदरलैंड(Netherlands)
नीदरलैंड में बिना किसी के मर्जी के बिना उसे किस करना भी दुष्कर्म माना जाता है. इसके लिए आरोपी को 4 से 15 साल की जेल की सजा हो सकती है.
इराक(Iraq)
इराक में बलात्कारियों को तब तक पत्थर मारा जाता है, जब तक वह मर नहीं जाता है.