न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- रीवा से एक बड़ी अजीबो-रीब घटना सामने आ रही है जहां एक शख्स ने खुद की ही किडनैपिंग की साजिश रच डाली, जब सभी के सामने उसकी ये राज खुली तो स्तब्ध रह गए. शख्स ने जंगल में जाकर अपना हाथ पैर बांध कर अपनी ही मां से 2 लाख रुपए की फिरौती मांग ली.
2 लाख रुपए की मांगी फिरौती
मध्य प्रदेश के रीवा से ये खबर सामने आ रही है, असल में बाईक की किस्त चुकाने को लेकर ये हरकत शख्स ने अपनाई थी. अपनी मां को खुद की किडनैपिंग दिखा कर फिरोती मांगी, युवक को जबपुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो पता चला कि युवक ने बाइक की किस्ती भरने के लिए इस तरह की योजना बनाई थी. महिला ने पुलिस ने पुलिस को बताया कि उसका 25 साल का एक बेटा है अमन जो अस्पताल के लिए निकला हुआ था. इसके बाद वो वापस लौटा ही नहीं. दुसरे दिन ही फोन में एक फोटो आया जिसमें अमन को बंधक बनायाहुआ था और पास में ही बंदुक रखी हुई थी. इसके बाद अमन ने फोन किया और अपनी मां को सारा वारदात सुनाया उसने ये बी कहा कि 2 लाख रुपए मांगा जा रहा है.
खुद की अपहरण की रची कहानी
मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरु किया. पुलिस समझ चुकी थी कि दाल में कुछ काला है पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से लड़के को पकड़ कर उससे पूछताछ शुरु की इससे सारा राज खुल गया.
पुछताछ से पता चला कि अपहरण की घटने की कहानी युवक ने खुद से रची थी उसके बाइत की किस्त पिछले 3 साल से बकायाथा साथ में जेब खर्च के लिए भी पैसे चाहिए थे. ऐसे में ही उसने खुद के अपहरण की योजना बनी ली. युवक अपने पुश्तैनी गांव चला गया वहां के जंगल से उसने इस तरहकी फोटो बना कर भेजी. पूरी घटना के बाद पुलिस की 4 टीमों का गठन किया गया और युवक के पकड़ कर उससे बातचीत की गई. युवक की तलाशी के बाद उसके पास से देशी कट्टा बी मिला.