न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. दरअसल, एक पिता के लिए बेटे का जेल जाना सजा बन गया. बुजुर्ग पिता को पुलिस का इतना डर था कि उसने आत्महत्या कर ली. आपको बता दे कि यह पूरा मामला कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के गांधीग्राम का है. जहां पुलिस फोबिया के चलते एक बुजुर्ग पिता ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह दर्दनाक घटना तब हुई जब बुजुर्ग के छोटे बेटे के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. पिता इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाया और वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गया. पुलिस का नाम सुनते ही उसके अंदर एक डर बैठ गया था, जिसके चलते वह हर दिन घर में छिपने की कोशिश करता था.
मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग पिता का नाम जगन्नाथ था, जिनकी उम्र करीब 75 साल थी. वह अपने दो बेटों गगन और राजा और पत्नी के साथ गांधीग्राम इलाके में रहते थे. छोटे बेटे के पोक्सो केस में जेल जाने के बाद जगन्नाथ मानसिक तनाव से गुजर रहे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि पुलिस का नाम सुनते ही वह कभी पलंग के नीचे तो कभी दीवार के पीछे छिप जाते थे. इसी फोबिया के चलते उनका मानसिक संतुलन बिगड़ता जा रहा था.
इस भयानक तनाव का नतीजा यह हुआ कि सोमवार को उन्होंने अचानक पहली मंजिल की छत से यह कहते हुए छलांग लगा दी कि "पुलिस आएगी और मुझे ले जाएगी." छत से कूदने की यह घटना बेहद मार्मिक थी, क्योंकि उनके बड़े बेटे गगन ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इस कोशिश में वह भी छत से गिर गया. गगन के दोनों पैर टूट गए और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जबकि जगन्नाथ की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में शोक और सदमे का माहौल बन गया.