Tuesday, Sep 17 2024 | Time 00:48 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


जल्द मिलेगा राजधानीवासियों को सीएम हेमंत का बड़ा तोहफा, रांची के सबसे प्रमुख चौराहा पर जाम से मिलेगी मुक्ति

जल्द मिलेगा राजधानीवासियों को सीएम हेमंत का बड़ा तोहफा, रांची के सबसे प्रमुख चौराहा पर जाम से मिलेगी मुक्ति

न्यूज़11 भारत 


रांची/डेस्क: वैसे तो बिहार से रांची शहर में आने वाले के लिए बूटी मोड़ को इंट्री प्वाइंट माना जाता है. लेकिन बूटी मोड़ के बाद कांटा टोली शहर का प्रमुख चौराहा है. कांटा टोली से चार रास्ते हैं जो आपको विभिन्न जगहों पर ले जाते हैं. पहला रास्ता नामकुम, सिल्ली, जमशेदपुर की तरफ, दूसरा रास्ता लालपुर, कचहरी, मेन रोड की तरफ, तीसरा रास्ता बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन की ओर और चौथा रास्ता खेलगांव, बूटी मोड़ होते हुए हज़ारीबाग, धनबाद और बिहार की तरफ जाता है. यह राजधानी रांची का एक मात्र चौराहा है जो रांची जिला के कई इलाकों के साथ प्रदेश के दूसरे शहरों और बिहार-बंगाल जैसे राज्य को भी एक साथ जोड़ता है. वर्ष 2000 में जब झारखंड बना तो रांची यहां की राजधानी बनी. 

 

जनसंख्या में इजाफे से ट्रैफिक की समस्या होना लाजिमी

राजधानी बनने के बाद यहां की तरफ लोगों का रूझान बढ़ा. शिक्षण संस्थायें बनीं, बड़ी-बड़ी दुकानें खुलीं, छोटे-मोटे उद्योग लगे, मॉल बने, पब खुले तो राज्य के विभिन्न इलाकों से लोग यहां आकर रहने लगे. जनसंख्या बढ़ने लगी तो सड़क पर ट्रैफिक की समस्या होना लाजिमी है. खासतौर पर शहर में आने-जाने के प्रमुख चौराहे कांटा टोली पर जाम की समस्या आम हो गयी. घंटों-घंटों जाम में फंसना लोगों की नियति बन गयी. 


जल्द मिलेगी जाम से मुक्ति मिलेगी

हर तरफ अतिक्रमण, बसों का परिचालन और बेतरतीब गाड़ियों की पार्किंग ने इस इलाके को नरक बना दिया. इस इलाके में फ्लाईओवर की मांग उठने लगी, ताकि ट्रैफिक का बोझ सड़क पर कम हो सके. इस मांग के बीच राज्य में सरकारें आती रहीं और जाती रहीं, लेकिन न फ्लाईओवर बन सका और न ही इस इलाके की समस्या का समाधान हुआ. लेकिन अब झारखंड बनने के लगभग 24 साल बाद ऐसा लगने लगा है कि राजधानी के लोगों को इस झंझावात से मुक्ति मिलने वाली है.

 

जल्द होगा फ्लाइओवर का उद्घाटन

झारखंड राज्य के नये मुखिया बने हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कह दिया है कि कांटाटोली पर बन रहे फ्लाईओवर को अगस्त में किसी भी हालत में शुरू किया जाये. इस फ्लाईओवर में कुल 43 स्पैन हैं जिसमें सिर्फ एक स्पैन का काम बाकी रह गया है. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही इसका उद्घाटन होगा और आम लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.

 


 
अधिक खबरें
सतनदिया नदी उफान पर, थाना प्रभारी ने वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 5:18 AM

गारू प्रखंड स्थित सतनदिया नदी में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश के कारण सतनदिया नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. इसके कारण नदी में तेज धारा उत्पन्न हो गई है, जिससे इलाके में खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई है.

20 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह भोगनाडीह से करेंगे भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 9:28 AM

गृह मंत्री अमित शाह 20 सितंबर को भोगनाडीह से भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. उसके बाद साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंगा तट की पावन धरती पर पहली बार गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं.

HC ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर जाहिर की चिंता, कहा- सभी स्कूली बसों में महिला शिक्षक या वार्डन रहे
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 1:21 AM

झारखंड हाईकोर्ट ने गृह सचिव, महिला बाल विकास सचिव, नगर विकास विभाग के सचिव, रांची उपायुक्त, रांची एसएसपी एवं नगर निगम के आयुक्त को तलब किया है.

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि उच्च प्रसंस्करण संस्थान के निदेशक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 4:18 AM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि उच्च प्रसंस्करण संस्थान नामकुम, रांची के निदेशक डॉ अभिजीत कर एवं परामर्शी डॉ निर्मल कुमार ने मुलाकात की।

इनर व्हील क्लब ऑफ युवा के द्वारा बिरहोर बस्ती में बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 4:18 PM

इनर व्हील क्लब ऑफ युवा द्वारा एनटीपीसी के सहयोग से बिरहोर बच्चों के बीच स्कूली बैग का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम समुदाय के बच्चों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. पैसे कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों के चेहरे पर एक अलग उत्साह और उमंग देखने को मिला.