Thursday, Mar 13 2025 | Time 02:28 Hrs(IST)
झारखंड


जल्द मिलेगा राजधानीवासियों को सीएम हेमंत का बड़ा तोहफा, रांची के सबसे प्रमुख चौराहा पर जाम से मिलेगी मुक्ति

जल्द मिलेगा राजधानीवासियों को सीएम हेमंत का बड़ा तोहफा, रांची के सबसे प्रमुख चौराहा पर जाम से मिलेगी मुक्ति

न्यूज़11 भारत 


रांची/डेस्क: वैसे तो बिहार से रांची शहर में आने वाले के लिए बूटी मोड़ को इंट्री प्वाइंट माना जाता है. लेकिन बूटी मोड़ के बाद कांटा टोली शहर का प्रमुख चौराहा है. कांटा टोली से चार रास्ते हैं जो आपको विभिन्न जगहों पर ले जाते हैं. पहला रास्ता नामकुम, सिल्ली, जमशेदपुर की तरफ, दूसरा रास्ता लालपुर, कचहरी, मेन रोड की तरफ, तीसरा रास्ता बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन की ओर और चौथा रास्ता खेलगांव, बूटी मोड़ होते हुए हज़ारीबाग, धनबाद और बिहार की तरफ जाता है. यह राजधानी रांची का एक मात्र चौराहा है जो रांची जिला के कई इलाकों के साथ प्रदेश के दूसरे शहरों और बिहार-बंगाल जैसे राज्य को भी एक साथ जोड़ता है. वर्ष 2000 में जब झारखंड बना तो रांची यहां की राजधानी बनी. 

 

जनसंख्या में इजाफे से ट्रैफिक की समस्या होना लाजिमी

राजधानी बनने के बाद यहां की तरफ लोगों का रूझान बढ़ा. शिक्षण संस्थायें बनीं, बड़ी-बड़ी दुकानें खुलीं, छोटे-मोटे उद्योग लगे, मॉल बने, पब खुले तो राज्य के विभिन्न इलाकों से लोग यहां आकर रहने लगे. जनसंख्या बढ़ने लगी तो सड़क पर ट्रैफिक की समस्या होना लाजिमी है. खासतौर पर शहर में आने-जाने के प्रमुख चौराहे कांटा टोली पर जाम की समस्या आम हो गयी. घंटों-घंटों जाम में फंसना लोगों की नियति बन गयी. 


जल्द मिलेगी जाम से मुक्ति मिलेगी

हर तरफ अतिक्रमण, बसों का परिचालन और बेतरतीब गाड़ियों की पार्किंग ने इस इलाके को नरक बना दिया. इस इलाके में फ्लाईओवर की मांग उठने लगी, ताकि ट्रैफिक का बोझ सड़क पर कम हो सके. इस मांग के बीच राज्य में सरकारें आती रहीं और जाती रहीं, लेकिन न फ्लाईओवर बन सका और न ही इस इलाके की समस्या का समाधान हुआ. लेकिन अब झारखंड बनने के लगभग 24 साल बाद ऐसा लगने लगा है कि राजधानी के लोगों को इस झंझावात से मुक्ति मिलने वाली है.

 

जल्द होगा फ्लाइओवर का उद्घाटन

झारखंड राज्य के नये मुखिया बने हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कह दिया है कि कांटाटोली पर बन रहे फ्लाईओवर को अगस्त में किसी भी हालत में शुरू किया जाये. इस फ्लाईओवर में कुल 43 स्पैन हैं जिसमें सिर्फ एक स्पैन का काम बाकी रह गया है. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही इसका उद्घाटन होगा और आम लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.

 


 
अधिक खबरें
खूंटी : पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 10:33 PM

खूंटी जिला के मुरहू थाना क्षेत्र के सिरका गांव में पुरानी रंजिश के कारण हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान इंदर स्वॉसी (पिता- रेटोंग स्वॉसी) के रूप में हुई है, जिनकी इलाज के दौरान रांची रिम्स में मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सागर पाहन (पिता- स्व. करम सिंह पाहन) को गिरफ्तार कर लिया है.

चांडिल: होली को देखते हुए तिरुलडीह पुलिस एक्टिव मोड में, चलाया एन्टी क्राइम चेकिंग, लोगों को किया जागरूक
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 10:19 AM

आगामी होली को देखते हुए पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में दिख रही है. आज चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तिरुलडीह शहीद चौक में तिरुलडीह थाना पुलिस द्वारा एन्टी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि वैसे तो क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है. आगामी होली त्योहार को देखते हुए तिरुलडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहो में एन्टी क्राइम चेकिंग किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज तिरुलडीह शहीद चौक में भी एन्टी क्राइम चेकिंग चलाया गया.

खूंटी के अड़की में सीमेंट लदा ट्रक 100 फीट गहरी खाई में गिरा, चालक-खलासी लापता
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 10:09 PM

खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के बिहड़ बडानी गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. सीमेंट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद से ट्रक चालक और खलासी का कोई पता नहीं चल सका है.

अब नहीं होगी मॉर्निंग कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई, झारखंड हाईकोर्ट ने जारी की सूचना
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 9:56 PM

हर साल अप्रैल से रांची सिविल कोर्ट समेत झारखंड के सभी जिला न्यायालयों में मॉर्निंग कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई होती थी. मगर इस वर्ष से जिला अदालतों में सुनवाई का समय नहीं बदलेगा. झारखंड हाईकोर्ट द्वारा पत्र जारी कर डे कोर्ट में ही सुनवाई जारी रखने की सूचना दी गयी है. बता दें कि, अदालत के कामकाज का समय सुबह 10:30 से लेकर शाम के 5 बजे तक निर्धारित किया गया है. जानकारी हो कि, पिछले साल तक करीब दो महीने से ज्यादा समय से मॉर्निग कोर्ट में सुनवाई चलती थी.

ECREU यूनियन ने पतरातू रेलवे मंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 9:43 PM

ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन की टीम द्वारा महासचिव मृत्युजंय कुमार एवं मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार साव के नेतृत्व में पतरातु स्थित रेलवे मंडलीय अस्पताल का दौरा किया. अस्पताल में मरीजों को होने वाली दिक्कतों /परेशानियों की जानकारी ली.