Sunday, Feb 23 2025 | Time 00:07 Hrs(IST)
झारखंड


विधानसभा अध्यक्ष की कार्यशैली पर BJP का आरोप: दलीय राजनीति से परे रहकर अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करें स्पीकर : अजय साह

विधानसभा अध्यक्ष की कार्यशैली पर BJP का आरोप: दलीय राजनीति से परे रहकर अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करें स्पीकर : अजय साह
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सर्वदलीय बैठक के दौरान झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने नेता प्रतिपक्ष की गैरमौजूदगी को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि बिना नेता प्रतिपक्ष के सदन का संचालन सुचारू रूप से करना कठिन होता है और इससे आसन को भी असुविधा होती है. उनके इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
 
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने स्पीकर के बयान को राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि भारत में संसदीय प्रणाली की एक व्यवस्थित संरचना है, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष का विशेष संवैधानिक महत्व होता है. स्पीकर की आवाज पूरे सदन की आवाज मानी जाती है, और संविधान निर्माताओं ने इस पद की निष्पक्षता सुनिश्चित करने की परिकल्पना की थी. सुप्रीम कोर्ट के Kihoto Hollohan बनाम Zachillhu मामले में भी स्पीकर की शक्तियों को संविधान के “बुनियादी ढांचे” से जोड़ा गया था. कई ऐतिहासिक फैसलों में सर्वोच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि स्पीकर को दलीय राजनीति से ऊपर उठकर निष्पक्ष निर्णय लेने चाहिए.
 
अजय साह ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले विधान सभा में जो स्पीकर भाजपा द्वारा नामित नेता प्रतिपक्ष पर निर्णय लेने से चार वर्षों तक बचते रहे, वे अब उसी मुद्दे पर अफसोस जता रहे हैं. और सिर्फ़ चार वर्ष नहीं, पूरे पाँच वर्ष तक इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं लिया गया.  जिनको आज सदन शुरू होने से पहले ही इतनी पीड़ा हो रही है, उन्होंने कैसे इस पीड़ा में चार साल निकाला, यह सोचने का विषय है. अजय साह ने आगे कहा कि रविंद्र नाथ महतो का यह बयान न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि हास्यास्पद भी प्रतीत होता है, क्योंकि वे अपने ही राजनीतिक पूर्वाग्रह से प्रेरित फैसलों के लिए अब भाजपा को दोषी ठहरा रहे हैं. 
 
अजय साह ने आगे कहा कि भाजपा के पास एक मजबूत सरकार और सशक्त विपक्ष दोनों के रूप में काम करने का व्यापक अनुभव है. पार्टी अपने संसदीय दायित्वों को भली-भांति समझती है, लेकिन साथ ही यह भी उम्मीद करती है कि सदन के संरक्षक के रूप में कार्यरत विधानसभा अध्यक्ष दलीय राजनीति से ऊपर उठकर निष्पक्षता बरतें और संसदीय परंपराओं का सम्मान करें. स्पीकर के रूप में रबिन्द्रनाथ महतो का पिछला कार्यकाल भी लगातार विवादों से घिरा रहा, और अब उनके नए कार्यकाल की शुरुआत में ही उनकी निष्पक्षता पर सवाल उठने लगे हैं. उन्हें अपने संवैधानिक दायित्वों के प्रति जवाबदेह रहना चाहिए, न कि किसी विशेष राजनीतिक दल के प्रति. 
 
 
 
अधिक खबरें
विधायक सरयू राय की अग्रिम जमानत याचिका पर 27 फरवरी को होगा फैसला
फरवरी 22, 2025 | 22 Feb 2025 | 2:00 AM

प्रोत्साहन राशि भुगतान से संबंधित विभागीय संचिका के गोपनीय पन्ने की चोरी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज मामले में विधायक सरयू राय की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी हैं. इस मामले में अपर न्यायुक्त योगेश कुमार की कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा हैं. बता दे कि, 13 फरवरी को विधायक सरयू राय ने कोर्ट से याचिका दाखिल कर अग्रिम जमानत की मांग की थी.

NRHM घोटाले के किंगपिन प्रमोद कुमार सिंह को कोर्ट में किया गया पेश, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
फरवरी 22, 2025 | 22 Feb 2025 | 3:05 AM

धनबाद NRHM घोटाला मामले के किंगपिन प्रमोद कुमार सिंह को पीएमएलए की विशेष कोर्ट में पेश किया गया. ईडी ने उससे 3 दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की है. रिमांड अवधि पूरा होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया. बता दें कि प्रमोद को बुधवार को ईडी ने गिरफ्तार किया था. 12 समन पर ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर पीएमएलए कोर्ट ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया था. ईडी की जांच में 9.39 करोड़ की अवैध निकासी का मामला सामने आया था. प्रमोद कुमार सिंह और एक अन्य कर्मी शशि भूषण प्रसाद ने पद का दुरुपयोग कर अवैध निकासी की थी. उसके खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर पहले ACB ने कार्रवाई की थी.

खनन विभाग तथा अंचल अधिकारी के संयुक्त छापेमारी में दो अवैध बालू लादा ट्रैक्टर जब्त
फरवरी 22, 2025 | 22 Feb 2025 | 10:39 PM

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के ईचागढ़ प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पातकुम में जिला खनन विभाग तथा अंचल अधिकारी के संयुक्त छापेमारी अभियान से अवैध बालू परिवहन पर करवाई की गई. जानकारी देते हुए खनन निरीक्षक समीर कुमार ओझा ने बताया कि अवैध बालू के खिलाफ लगातार प्रशासन छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में ईचागढ़ क्षेत्र के पातकुम से शनिवार को दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर ईचागढ़ थाना में सुपुर्द किया गया तथा इस मामले में कार्यालय द्वारा अग्रेत्तर करवाई की जा रही है.

चंदवा के लोहरसी में जल नल योजना पूरी तरह से फेल, पीने के पानी को लेकर ग्रामीण हो रहे हैं परेशान
फरवरी 22, 2025 | 22 Feb 2025 | 10:34 PM

चंदवा प्रखंड अंतर्गत माल्हन पंचायत ग्राम लोहरसी अखराटोली में जलनल लगने के बाद भी ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है. प्यासे बहुत दूर से प्यास बुझाने के लिए ग्रामीण पानी लाते हैं.

कुकडु प्रखंड सभागार में हुआ राजस्व शिविर कार्यक्रम का आयोजन
फरवरी 22, 2025 | 22 Feb 2025 | 10:26 PM

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकडु प्रखंड सभागार में शनिवार को राजस्व शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राजस्व ( भू लगान ) भूमि से संबंधित विभिन्न प्रकार की त्रुटि को सुधार हेतु आवेदन लेकर उसका समाधान हेतु अग्रसारित किया गया. साथ में पीएम किसान एवम आय जाति आवासीय प्रमाण पत्र से संबंधित टेबल लगाया गया.