झारखंड » लातेहारPosted at: फरवरी 02, 2025 सरस्वती पूजा को लेकर गारू पुलिस का विशेष अभियान, 40 किलो जावा महुआ नष्ट
पारस यादव गारू/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: सरस्वती पूजा के मद्देनजर गारू थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ थाना प्रभारी पारसमणी के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत गारू थाना प्रभारी पारस मणि के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम लुहुरटांड में छापेमारी कर करीब 40 किलो जावा महुआ बरामद किया और मौके पर ही उसे नष्ट कर दिया. थाना प्रभारी पारसमणी ने बताया कि सरस्वती पूजा के दौरान अवैध शराब की बिक्री और सेवन पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई. प्रशासन की इस सख्ती से अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. मौके पर थाना के अन्य कई बल मौजूद थे.