न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- भारतीय रेलवे ने एक बड़ी खुशखबरी अपने यात्रियों के लिए दी है. रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है. रेलवे ने 17 सितंबर तक कई मार्गो पर कई नई ट्रेन चलाई जाने की बात है. ट्रेन में एसी, स्लीपर व जेनरल कोच जैसे डिब्बे भी शामिल होगी. इसपर आरामदायक यात्रा कराए जाने की ओर कदम उठाया गया है. यात्रा को लेकर यात्रियों के लिए कई विकल्प भी होंगे. बांद्रा टर्मिनस औऱ गोरखपुर जंक्शन स्पेशल ट्रेन 22 फेरों के लिए प्रत्येक रविवारव मंगलवार को बांद्रा से गोरखपुर जंक्शन तक दौड़ेगी. इस रूट में बोरीवाली, सूरत बड़ोदरा जंक्शन, आगरा, गोंडा, होते हुए प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए अपने गंतव्य स्थल तक पहुचेगी. ऐसे में यात्रा काफी लाभ उठा पाएंगे. 15 अगस्त व रक्षाबंधन के दिन ट्रेनों में भीड़ कम होगी. वहीं कटिहार अमृतसर स्पेशल ट्रेन 25 जुलाई से 8 फेरे दोड़ेगी. यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को कटिहार से अमृतसर चलेगी. हर शनिवार को यह ट्रेन अमृतसर से कटिहार के लिए चलेगी. यह ट्रेन अपने रूट में कानपुर, लखनउ, अंबाला, कैंट और लुधियाना सहित अहम स्टेशनों में रुकेगी.