देश-विदेशPosted at: अक्तूबर 03, 2024 Supreme Court से मिली आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव को बड़ी राहत
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव की ईशा फाउंडेशन को दो संन्यासियों से जुड़े मामले में बड़ी राहत दी है. आपको बता दें कि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने खुद दोनों संन्यासियों से बात की. उन्होंने बताया कि वह अपनी मर्जी से फाउंडेशन में रह रही हैं. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें पुलिस को उनके आश्रम की तलाशी लेने और जानकारी एकत्र करने का आदेश दिया गया था. गुरुवार को ईशा फाउंडेशन ने मद्रास हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें कोयंबटूर पुलिस को उसके खिलाफ दर्ज सभी मामलों की जानकारी एकत्र कर आगे विचार के लिए अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया था. फाउंडेशन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया और कहा कि करीब 500 पुलिस अधिकारियों ने फाउंडेशन के आश्रम पर छापेमारी की है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई अब 18 अक्टूबर को होगी.