न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप भी कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2024 के नोटिस का इंतजार कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है. जानकरी के अनुसार, 24 जून को इसका नोटिस जारी होने वाला है. लेकिन इसके तारीख में बदलाव की संभावना संभव है. बता दें कि पहले ये 11 जून के दिन जारी होना था. लेकिन किसी कारण के वजह से इसकी तारीख आगे बढ़ गयी.
कब होगी परीक्षा
एसएससी सीजीएल परीक्षा (SSC CGL2024) का आयोजन किस दिन किया जाएगा, ये तो नोटिस आने के बाद हीपता चलेगा. लेकिन सितंबर से अक्टूबर के महीने में परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है. बता दें कि पहले 11 जून तक इसके फॉर्म को अप्लाई करने की डेट थी. लेकिन अब लास्ट डेट 10 जुलाई कर दी गयी है.
इन विभागों में होती है भर्ती
केंद्रीय सचिवालय सेवा, इंटेलीजेंस ब्यूरो, रेल मंत्रालय, विदेश मामलों के मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, चुनाव आयोग, राष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC) - इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT), संसदीय मामलों के मंत्रालय, केंद्रीय सूचना आयोग (CIC), केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) - वित्त मंत्रालय, डाक विभाग - संचार मंत्रालय, वस्त्र मंत्रालय, खनन मंत्रालय, भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) - गृह मंत्रालय, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC).