न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- SSC- GD की परीक्षा तो ले ली गई पर परिणाम को लेकर अभ्यर्थी अभी तक इंतजार में है. छात्र इसी साल फरवरी मार्च में परीक्षा दिए थे. कुल 26,146 पदों के लिए विभिन्न पदों में भर्ती के लिए परीक्षा ली गई थी. पर अभी तक एसएससी जीडी ने अपना परिणाम घोषित नहीं किया है. कर्मचारी चयन आयोग ने ये परीक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ,सशस्त्र सीमा बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड,असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल,पुलिस (ITBP) और CRPF में पदों की भर्ती के लिए करायी थी. पहली बार ये परीक्षा 20 मई से 7 मार्च तक कराई गई थी. लेकिन कुछ छात्र कप्युटर में तकनीकी खराबी के चलते परीक्षा नहीं दे पाए थे. उनके लिए दोबारा परीक्षा 30 मार्च को कराया गया था. अब सभी कैंडिडेट को रिजल्ट का इंतजार है, पर अभी कर एसएससी ने रिजल्ट में हो रही देरी का कोई कारण तक नहीं बताया है. कैंडिडेट परीक्षा परिणाम को लेकर परेशान हैं.