देश-विदेशPosted at: सितम्बर 18, 2024 गणेश विसर्जन के दौरान पथराव, कई लोग हिरासत में
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में गणपति विसर्जन के दौरान पथराव हुआ. गणपति विसर्जन के दौरान मंगलवार देर रात इलाके में मस्जिद के पास रखी भगवान गणेश की मूर्ति पर कुछ लोगों ने पथराव किया, जिससे मूर्ति टूट गई. इसके बाद पर खूब हंगामा हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक भीड़ ने एक युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. भगवान गणेश की टूटी मूर्ति को लेकर लोगों ने मांग की , लोगों ने बवाल काटा और मांग थी कि जब तक पुलिस सभी पत्थरबाजों को पकड़ नहीं लेती, तब तक मूर्ति का विसर्जन नहीं किया जाएगा. घटना का जैसे ही पता चल सबको वैसे ही मंडल के कुछ और लोग वहां पहुंच गए और जय श्री राम के नारे लगाने लगे. हालात बिगड़ते देख डीसीपी, एसीपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.