देश-विदेशPosted at: सितम्बर 27, 2024 बिहार में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव, कई बोगियों की खिड़कियां टूटीं, यात्री घायल
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के समस्तीपुर में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया है. घटना समस्तीपुर के पास की बताई जा रही है. यहां गुरुवार रात समस्तीपुर स्टेशन के आउटर सिग्नल पर पथराव हुआ. पथराव के कारण कई बोगियों के शीशे टूट गए. स्लीपर कोच पर भी पथराव हुआ, जिससे कई यात्री घायल हो गए. घायल यात्रियों का समस्तीपुर में ही इलाज कराया गया. घटना के बाद ट्रेन 45 मिनट की देरी से मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंची. दरअसल, गुरुवार की रात मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया. इस पथराव के कारण कई यात्री घायल हो गए. घायल यात्रियों का इलाज समस्तीपुर में ही कराया गया. समस्तीपुर स्टेशन के आउटर सिग्नल पर गुरुवार की रात अचानक हुए पथराव से यात्री सहम गए. ट्रेन पर पथराव की घटना रात करीब 9:45 बजे की बताई जा रही है. पथराव के बाद ट्रेन कुछ देर के लिए समस्तीपुर में रुकी रही, जिसके बाद ट्रेन मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई.