न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आए दिन वंदे भारत ट्रेन पर पथराव के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक और मामला सामने आया हैं. जहां वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया हैं. यह घटना बागबाहरा रेलवे स्टेशन के पास हुई है, जहां कुछ असमाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पत्थर फेंक कर तीन कोचों के शीशे तोड़ दिए हैं.
RPF के अधिकारी परवीन सिंह ने मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन था, जो 16 तारीख से शुरू होने वाली हैं. ऐसे में यह सुबह 7:10 बजे ट्रेन महासमुंद से निकली और 9:00 बजे बागबाहरा के पास पहुंची, जहां कुछ बदमाशों ने चलती ट्रेन पर पथराव किया. इस घटना में ट्रेन के तीन कोच—C2-10, C4-1, और C9-78 के शीशे पूरी तरह टूट गए.
5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस की टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी बागबाहरा के ही रहने वाले हैं. RPF ने Railway Act 1989 की धारा 153 के तहत आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें आज रेलवे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब वंदे भारत ट्रेन पर इस तरीके से पथराव हुआ हैं. इससे पहले भी कई बार देश के विभिन्न हिस्सों में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं. हाल ही में लखनऊ से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर वाराणसी के पास पत्थर फेंके गए थे, जिसमें ट्रेन के C5 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया था.
गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर भी जुलाई में पथराव की घटना सामने आई थी, जिसमें कोच संख्या C1, C3 और Executive कोच की खिड़कियों को नुकसान पहुंचाया गया था. ऐसी घटनाओं में किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन यात्रियों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं.
यह भी पढ़े: क्या है यह Ghost Hackers का फ्रॉड? क्या सच में मरे हुए लोग जिंदा होकर करते है फ्रॉड