न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म जवान ने स्क्रीन पर आते ही धमाल मचा दी थी. इसकी बुकिंग फिल्म आने से पहले ही शुरु हो गई थी. फिल्म को रिलीज हुए 18 दिन पूरे हो गए लेकिन अभी भी इसकी कमाई धड़ल्ले से हो रही है. सिर्फ भारत में ही इसने 560 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बाते करें तो फिल्म जवान ने 1000 करोड़ के क्लब में कदम रख लिया है. सबसे तेजी से 1000 करोड़ की कमाई करने फिल्मों में मात्र गिनी चुनी कुछ भारतीय फिल्में ही आती है. जिसमें जवान भी अब शामिल हो गई है.
चौथ नंबर पर है जवान
शाहरुख खान की फिल्म जवान सिर्फ 18 दिनों में 1000 करोड़ की कमाई पूरी कर चुकी है. इसके साथ ही सबसे तेजी से 1000 करोड़ का आकड़ा पार करने वाली फिल्मों की सूची में शामिल हो गया है. जिसमें ये चौथे नंबर पर आ गया है. वहीं भारतीय फिल्मों में सबसे पहले एसएस राजा मौली की फिल्म बाहुबली-2 जिसने मात्र 10 दिनों में 1000 करोड़ का आकड़ा छुआ था. प्रभाष का यह फिल्म ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशो में भी अच्छा बिजनेस किया.
राजामौली कि फिल्में जो है नंबर वन पर
राजामौली की फिल्म बाहुबली जो मात्र 10 दिनों में 1000 करोड़ की कमाई पूरी कर ली थी. वह फिल्म दूसरे नंबर पर है. वहीं RRR जिसने मात्र 16 दिनों में 1000 करोड़ की कमाई कर ली थी. लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है इसके बाद यश राज की फिल्म KGF-2 इसने भी 16 दिनों में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
1000 करोड़ क्लब में शाहरुख की दो फिल्मों ने बनाई जगह
आपको बता दें, कमाई के मामले में इस साल शाहरुख की फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़े है. फिल्म जवान ने 18 दिनों में 1000 करोड़ की कमाई की है. और अभी इसकी कमाई धड़ल्लें से चल रही है. कमाई के मामले यह फिल्म चौथे नंबर पर आता है. इसके बाद पांचवें नंबर पर भी शाहरुख खान की ही फिल्म पठान आती है. जिसने 27 दिनों में 1000 करोड़ की कमाई की थी.