न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बॉलीवुड सिंगर आशा भोसले अपनी गायिकी के लिए देश ही नहीं पूरे विश्व में विख्यात है, पिछले लगभग 77 साल से हिन्दी फिल्मों में गाना गाते आ रही है. नेशनल आवार्ड जीतने वाली आशा अब 91 साल की हो चुकी है. एक ऐसा भी दौर आया था जब आशा भोसले को अपने ही घर से निकाल दिया गया था. बड़ी बहन लता भी उन्से दूरी बना ली थी. फिर 16 साल के उम्र में घर से भाग गई थी आशा और अपने ही बहन लता के पर्सनल सेकेरेटरी 31 वर्षीय गणपत राव के साथ शादी भी कर ली थी.
ससुराल वालों ने किया टार्चर
मशहूर सिंगर लता दीदी के साथ हमेशा से उठने बैठने वाले पर्सनल सेकेरेटरी को अपना दिल दे बैठी थी 16 साल की आशा भोसले. गणपत राव से शादी के बाद आशा के तीन बच्चे हुए आनंद, वर्षा और हेमंत. गणपत का मानना था कि आशा को ज्यादा से ज्यादा गाने मिले ज्यादा पैसे कमाए, इसी को लेकर दोनों बहनों में दरार पैदा हो गया. ये भी कहा जाता है कि आशा के साथ उनके ससुराल वालों ने इतना टार्चर किया कि उन्हे अपने बच्चों के साथ अपना मायके आना पड़ गया.
राहुल दव बर्मन के साथ चला अफेयर
साल 1960 में आशा अपने पति के साथ हमेशा हमेशा के लिए अलग हो गए. ये सिंगर के जिंदगी का सबसे अहम फैसला माना जाता है. कहा जाता है कि इनका नाम बाद में म्यूजिक कंपोजर ओपी नैय्यर के साथ भी जुड़ा जिसके साथ लगभग 14 सालों तक अफेयर चला. बाद में आशा के साथ 6 साल छोटे राहुल देवबर्मन का भी नाम जुड़ा,बाद मे दोनों ने अच्छे पल बिताए, शादी के लगभग 15 साल के बाद बर्मन का निधन हो गया.