न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: बारिश के मौसम के शुरु होते हीं मच्छरों से होने वाली बिमारियां भी बहुत तेजी से फैलती हैं. इन से डेंगू और मलेरिया जैसी गंभीर बिमारियों के फैलने का खतरा होता है. जरा सी सावधानी बरत कर हम ऐसी गंभीर रोगों से खुद को बचा सकते हैं. सतर्कता और जागरूकता से ही इस पर रोकथाम लगाई जा सकती है. इस को लेकर प्रशासन भी गाइडलाइन जारी करता है. स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों- कर्मचारियों गांव-गांव जाकर लोगों को पुराने बर्तनों, टायर आदि में पानी नहीं जमा नहीं होने देने के लिए जागरूक करते हैं. इस के अलावा एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया जाता है. जिससे मच्छरों के पनपने को रोका जा सकता है. मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के बीच रिम्स के डाक्टर से न्यूज 11 भारत की टीम ने बात की. उन्होनें बताया कि हर घंटे मच्छर से पनपने वाली बिमारियां के शिकार की तादाद बढ़ती जा रही है. ऐसे में उनसे बातचीत के आधार पर हम आपको बता रहें हैं कैसे इन बिमारियों से आप खुद को बचा सकते हैं.
घर के आसपास जल जमाव ना होने दें
घर के आस-पास या छत पर प्रयोग में न आने वाले बर्तन, टायर आदि न रखें. अगर ऐसा कुछ रखा है तो उसमें पानी न जमा होने दें. इसके अलावा घर में कूलर, बाल्टी, फूलदान, फ्रिज ट्रे में पानी का जमाव को न होने दें.
बुखार आए तो अनदेखा ना करें
अगर बुखार आ रहा हो तो उसे अनदेखा नहीं करें, तुरंत जांच कराएं. घरों में हर खिड़की दरवाजे पर जाली लगाएं. साथ हीं सुबह और शाम के वक्त मच्छरों का प्रकोप ज्यादा होता है. इस समय दरवाजे बंद रखें.
पूरे शरीर को ढंकने वाले कपड़े पहने
मच्छरदानी के अंदर ही सोएं. डेंगू-चिकनगुनिया फैलाने वाले एडिस मच्छर साफ पानी में ही पनपते हैं. इसलिए पानी के बर्तनों- पानी की टंकी आदि को ढक कर रखें. इसके अलावा पूरे शरीर ढकने वाले कपड़े पहनें.क्यूंकि एडिस मच्छर हमेशा दिन के समय काटते हैं, ऐसे में खुद को ढंक कर रखें.