न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आपको भी लगता है कि कोरोना चला गया है, तो यह आपकी गलतफहमी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की माने तो कोरोना वायरस (Corona Virus) हर हफ्ते 1,700 लोगों की जान ले रहा है. WHO की रिपोर्ट के अनुसार भले ही लोग अब कोविड (Covid) को हल्के में ले रहे हैं लेकिन अभी भी यह गंभीर बना हुआ है. कोविड के वजह से बड़ी संख्या में लोगों की जान जा रही है. ऐसे में इस महामारी को लेकर सभी को अलर्ट रहना जरूरी है. आइए जानते हैं क्या कहती है WHO की रिपोर्ट.
हर हफ्ते कोरोना के वजह से इतनी मौत
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) द्वारा जुलाई 2024 में आए एक बयान में कहा गया कि कोरोना के वजह से भी दुनियाभर में हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं. हर हफ्ते करीब 1,700 लोगों की जान कोरोना वायरस ले रहा है. वायरस की गंभीरता को देखते हुए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने चिंता जताई है और सावधानी बरतने की सलाह भी दी है. WHO ने सभी से कोविड की वैक्सीन लगवाने की अपील की है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सके. लापरवाही खतरनाक हो सकती है.
कोरोना वायरस से बचने के उपाय
1. अल्कोहल वाले हैंड रब या साबुन से लगातार हाथ धोएं.
2. खांसने या छींकने के बाद हाथ धोएं.
3. भीड़ वाली जगह पर मास्क पहन कर जाएं.
4. भीड़ वाली जगह जाने से बचें और दूसरों से दूरी बनाकर रखें.
5. अपने घर में और आसपास सफाई रखें.
6. हेल्दी खाना खाएं और इम्यून सिस्टम मजबूत रखें.
कोरोना वायरस से ग्रसित लोग क्या करें
1. घर पर ही isolate रहें, दूसरों से दूरी बनाएं.
2. डॉक्टर की सलाह को अपनाएं.
3. अपनी सेहत की नियमित तौर पर निगरानी करें और ध्यान रखें.
4. जरूरत पड़ने पर डॉक्टर के पास जरूर जाएं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारियां मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.