न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत में मंदिरों से चप्पल की चोरी होना आम बात है. मंदिरों से अक्सर चप्पल चोरी की खबर सुनी होगी. आप शायद सोचते हैं कि भिखारी आपके चप्पल चुरा ले जाते हैं, लेकिन असली चोर तो कुछ और ही होता है. मंदिर में जाते समय, प्रार्थना करें कि आपको इस चप्पल चोर का सामना न करना पड़े. क्यों? क्योंकि यह चोर कोई और नहीं बल्कि यह एक सांप है.
बिहार में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप चप्पल लेकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में एक महिला सांप को रोकने का प्रयास कर रही है, लेकिन सांप पास में रखी चप्पल को अपने मुंह में दबाकर तेजी से भाग निकलता है. यह घटना इतनी विचित्र थी कि वहां उपस्थित लोग हंसने लगे और सांप को 'चप्पल चोर' का नाम दे दिया गया.
वीडियो में सांप को चप्पल लेकर दूर भागते हुए और उसके मुंह से चप्पल न गिरने का दृश्य अत्यंत रोचक है. इस विचित्र घटना ने न केवल बिहार में, बल्कि पूरे देश में लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. यह घटना भोजपुर जिले के किसी क्षेत्र की मानी जा रही है, लेकिन इसका सटीक स्थान और समय अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.