न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: Fake Birth Certificate के बारे में तो हम सबने सुना है लेकिन क्या आपने कभी Fake Minority Certificate के बारे में सुना हैं. ऐसा ही उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित सुभारती विश्वविद्यालय से एक बड़े घोटाले का मामला सामने आया हैं.
जानें पूरा मामला
इस मामले में 20 छात्रों ने बौद्ध धर्म का Fake Certificate लगाकर अल्पसंख्यक कोटे से MBBS में प्रवेश ले लिया हैं. इस मामले के सामने आते ही प्रदेश के सभी Minority Medical Colleges में प्रवेश लेने वाले छात्रों के प्रमाण पत्रों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय में काउंसलिंग में 22 सीटें अल्पसंख्यक कोटे के तहत रखी गयी थीं. जिसमें से कुल 20 सीटों पर छात्रों ने बौद्ध धर्म का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर प्रवेश लिया हैं. इस मामला की सूचना मिलते ही चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं.
कानूनी कार्रवाई होगी
इस मामले में चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशक किंजल सिंह का यह बताया है कि जांच के दौरान जिन अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र फर्जी पाया जाएगा, उनका प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा और साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.