न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: आज महान स्वतंत्रता सेनानी और आज़ाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में पराक्रम दिवस मनाया जाता है. बोस भारत के स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नायकों में से एक थे. उन्हें नेता जी के रूप में संदर्भित किया जाता है, उन्होनें जीवन भर देश के भीतर और विदेश से स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महान स्वतंत्रता सेनानी के असाधारण योगदान देने के वजह से सरकार ने 2021 में नेताजी के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में नामित किया.
आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर राजनेताओं और गणमान्य नेताओं ने नेताजी सुभाष को याद किया और उनको श्रद्धांजली दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जंयती पर नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए 'X' पर लिखा कि, 'पराक्रम दिवस पर भारत के लोगों को शुभकामनाएं. आज उनकी जयंती पर हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और साहस का सम्मान करते हैं. हमारे देश की आजादी के प्रति उनका अटूट समर्पण प्रेरणा देता रहता है. साथ ही उन्होनें 'X' पर वीडियो भी शेयर किया है'.
वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 'आजादी के महानायक, महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती पर शत-शत नमन'.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मंराडी ने भी नेताजी को श्रद्धांजली दी है.
केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए 'X' पर कहा कि, तुम मुझे ख़ून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा! महान स्वतंत्रता सेनानी और आज़ाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन।देशवासियों को ‘पराक्रम दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं.
.