न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आजकल के डिजिटल युग में ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म प्यार और दोस्ती के नए रास्ते खोलने का जरिया बन गए हैं लेकिन क्या हो जब ये प्लेटफॉर्म किसी शातिर व्यक्ति के हाथों का खेल बन जाए? हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने न केवल ऑनलाइन डेटिंग के खतरों को उजागर किया बल्कि लोगों को हैरान भी कर दिया. यह घटना चीन के एक शहर की है, जहां एक महिला ने डेटिंग साइट पर खुद को एक साधारण लड़की के रूप में प्रस्तुत किया. वह खुद को एक ई-कॉमर्स कंपनी में काम करने वाली पेशेवर महिला बताकर लोगों के दिलों में जगह बना लेती थी. एक-एक कर 36 मर्दों से उसने दोस्ती की और फिर उनकी भावनाओं से खेलते हुए लाखों रूपए की धोखाधड़ी की.
ऐसे करती थी शिकार
इस महिला का तरीका बेहद चालाक था. वह सबसे पहली अपनी पहचान को लेकर किसी भी संदेह का मौका नहीं देती थी. फिर उसने अपनी मासूमियत और शादी की बातों के जरिये इन मर्दों को फंसाना शुरू किया. यहीं नहीं वह अपने शिकारों से हमेशा दो विशेष टावरों में से एक फ्लैट खरीदने का दबाव बनती थी. जैसे ही घर बिकता, वह अपना सामान लेकर गायब हो जाती.
इस अपराध का खुलासा उस वक्त हुआ जब पीड़ितों ने पुलिस से संपर्क किया और इस धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. शिकायत के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ जांच शुरू की और पता चला कि वह पहले भी कई लोगों के साथ ऐसा कर चुकी थी.