न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ऑनलाइन ठगी ने मानों दुनिया भर में घर बना लिया हैं. आए दिन कोई न कोई इस फ्रॉड का शिकार होता जा रहा है और ऐसे में एक और मामला सामने आया है, जहां एक रिटायर्ड इंजीनियर के साथ ठगी होनी की खबर आई हैं.
जानें क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के रोहिणी में रहने वाले एक 70 वर्षीय रिटायर्ड इंजीनियर से साइबर ठगों ने फिल्मी अंदाज में 10 करोड़ रुपये ठग लिए. ठगों ने ‘Digital Arrest’ का झांसा देकर बुजुर्ग को वीडियो कैमरे के सामने बैठाए रखा और डराकर उनकी जिंदगीभर की कमाई उड़ा दी.
कैसे हुआ खेल?
सब कुछ तब शुरू हुआ जब बुजुर्ग के पास एक फोन आया. कॉल पर उन्हें बताया गया कि उनके नाम पर एक संदिग्ध पार्सल ताइवान से आया है, जिसमें प्रतिबंधित दवाइयां हैं. कॉलर ने पुलिस अधिकारी बनने का दावा करते हुए बताया कि इसके लिए उनके खिलाफ FIR दर्ज होगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घबराए बुजुर्ग ने ठगों की हर बात मान ली. इसके बाद फर्जी ‘पुलिस अधिकारी’ ने बुजुर्ग को अपने कमरे में बंद होकर कैमरा ऑन रखने को कहा और कहा कि वह ऐसा करते रहेंगे तो पुलिस से बच जाएंगे. आठ घंटे तक ठगों ने बुजुर्ग को इसी डर में कैद रखा. फिर, ‘मदद’ का बहाना बनाकर उनके बैंक खातों में जमा रकम का हिसाब पूछा. पूरी रकम करीब 1,000 से ज्यादा अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा ली गई.
रियलाइजेशन और रिकवरी
ठगी का एहसास होते ही बुजुर्ग ने पुलिस से संपर्क किया. साइबर क्राइम टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए करीब 60 लाख रुपये की राशि को फ्रीज करवा लिया हैं. बाकी की राशि को ट्रैक किया जा रहा हैं.