न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: प्यार में जीने-मरने की कसमे खाने वाली खबरों से तो अक्सर सभी रूबरू होते है. ऐसा ही ताजा मामला झारखंड के जमशेदपुर जिले से सामने आया है. बता दें, यहां पर प्रेमी युगल पर प्रतिबंध लगाना दोनों के परिवार वालों को महंगा पड़. जानकारी मिलते ही बिरसानगर थाना की पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
जानें पूरा मामला
बता दें, सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबुडीह लाल भट्ठा की रहने वाली युवती यानी की प्रेमिका को बिरसा नगर के निवासी युवक यानी की प्रेमी से प्यार हो जाता है. काफी दिनों तक एक दूजे से बात करने के बाद दोनों शादी करने की योजना बनाते है. लेकिन यह बात उनके परिवार वालों को गवारा नहीं थी. जिसके बाद युवती (प्रमिका) ने युवक के घर जाकर उसके परिवारवालों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन लड़के के घरवाले राजी नहीं हुए. इन सबके बाबजूद भी जब बात नहीं बनी तो युवती ने अपने हाथों का नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
अस्पताल में एडमिट युवती
बता दें, आनन-फानन में प्रेमिका युवती को जमशेदपुर MGM अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए एडमिट कराया गया. फिलहाल लड़की का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस द्वारा मामले की तफतीश जारी है.