न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शादी करने के लिए झूठ बोने वालो की दुनिया में कमी नहीं है. हाल ही में झूठ बोलकर शादी करने का एक मामला सामने आया है. यह मामला उत्तराखंड का है. उत्तराखंड के मसूरी में एक किराने की दुकान में काम करने वाला एक शक्श ने शादी करने के लिए ऐसा झूठ बोला, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.
उस व्यक्ति ने एक लड़की को इम्प्रेस करने के लिए अपने आप को पहले राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल बताया. वह यही नहीं रुके इसके बाद उसने अपने आप को अलवर में इनकम टैक्स विभाग में ऑफिसर बताया. लेकिन इस झू से वह लड़की को इम्प्रेस करने में नाकामियाब रहा. लेकिन उसने हार नही मानी कुछ समय बाद उसने लड़की को बताया कि उसका आईपीएस ऑफिसर के तौर पर चयन हो गया है.
कौन है वह व्यक्ति?
उस व्यक्ति का नाम सुनील कुमार है. वह जयपुर के प्रागपुरा इलाके का रहने वाला और मसूरी में किराने की दुकान पर वह काम करता था. वह अपने फ्री टाइम में मसूरी के आईपीएस ट्रेनिंग सेंटर के बाहर जाता था और वह अपनी तस्वीर खींचता था और उसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करता था. सुनील के इन फर्जी तस्वीरों से लड़की का परिवार यह मान बैठा की वह एक आईपीएस ऑफिसर है. इस भ्रम में रह रहे लड़की के परिवार वालों ने दोनों की शादी के लिए हां कर दी. इसके बाद दोनों की सगाई भी हो गई. लेकिन सगाई के कुछ समय बाद सुनील की असलियत सबके सामने आ गई. इसके बाद सबके होश उड़ गए.
सच कैसे आया सामने?
सुनील के इस झूठ का खुलासा तब हुआ जब उसने लड़की के भाई और सोस्तों को एक घुमाने का प्रस्ताव दिया. सुनील के इस प्रस्ताव बाद सभी घूमने के लिए गए. इस ट्रिप ने सुनील के इस झूठ पर पानी फेर दिया. लड़की के भाई को मसूरी के सहनीय लोगों ने इस बात की जानकारी दी कि वह कोई आईपीएस ऑफिसर नहीं है. वह एक किराने के दुकान मे काम करता है.
लड़की के परिवार वालों ने तोड़ दी सगाई
इस सच का पता चलते ही लड़की के परिवार वालों ने सगाई तोड़ दी. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की शिकायत भी की. सगाई तोड़ने के बाद जब लड़की के पिता बद्री प्रसाद चौहान ने सुनील से सगाई में दी हुई सामन को वापस मांगा तो सुनील ने सामान वापस करने से इनकार कर दिया. इसके बाद लड़की के परिवार वालों ने सुनील के खिलाफ प्रागपुरा पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सुनील को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है.