न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में ले जाने वाला बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट तकनीकी समस्याओं के बाद बिना क्रू के सफलतापूर्वक पृथ्वी पर वापस लौट आया है. यह स्पेसक्राफ्ट जून के पहले हफ्ते में सुनीता और बुच को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर ले गया था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण वे समय पर वापस नहीं लौट सके थे.
अगले साल लौटेंगे सुनीता और बुच
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अब अगले साल फरवरी में पृथ्वी पर लौटने की योजना बना रहे हैं. 6 सितंबर की रात स्टारलाइनर ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से उड़ान भरी थी, और 7 सितंबर की सुबह यह बिना किसी क्रू के सफलतापूर्वक धरती पर लैंड कर गया.
यह भी पढे: वित्तीय संकट में फंसी बायजूज, 850 करोड़ का टैक्स बकाया
मिशन पर टिकी थीं दुनियाभर की निगाहें
दुनियाभर के वैज्ञानिक इस मिशन पर अपनी नजरें गड़ाए हुए थे. यह मिशन इसलिए भी महत्वपूर्ण था क्योंकि यह तकनीकी चुनौतियों का सामना करने के बाद भी सफलतापूर्वक पूरा किया गया.