न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजस्थान के अजमेर के पास चल रहे अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में हरियाणा के सिरसा से आया मुर्रा नस्ल का भैंसा “अनमोल” चर्चा का मुख्य केंद्र बन गया हैं. इस अनोखे भैंसे को देखने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पुष्कर मेले में आ रहे हैं. मेले में हर साल अलग-अलग प्रजातियों के पशु बिक्री के लिए लाए जाते है लेकिन इस साल अनमोल ने सबसे अधिक ध्यान खींचा हैं.
1500 रुपये प्रतिदिन का खर्चा, केवल खास चीजें खाता है "अनमोल"
“अनमोल” के मालिक पलविंदर सिंह के अनुसार, यह भैंसा केवल काजू, बादाम और ताजे फल खाता है, जिस पर प्रतिदिन 1500 रुपये का खर्च आता हैं. 8 वर्षीय यह भैंसा मुर्रा नस्ल का है, जो इसके शुद्ध रक्त रेखा और विशेष आहार के कारण इसकी कीमत और भी बढ़ाता हैं.
23 करोड़ रुपये की मिल चुकी है कीमत, फिर भी बेचने को नहीं तैयार
पलविंदर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति ने अनमोल के लिए 23 करोड़ रुपये की पेशकश की थी. पुष्कर मेले में भी कई लोग इसे खरीदने की कोशिश कर चुके हैं. हालांकि पलविंदर सिंह ने इसे अपने परिवार का हिस्सा और भाई समान मानते हुए बेचने से इनकार कर दिया. उनका कहना है कि वह केवल अनमोल का सीमन बेचते है ताकि भैंसों की नस्ल को सुधार सकें.
पुष्कर मेले की शान बना "अनमोल"
अनमोल इस मेले में आए अन्य पशुओं से अलग खड़ा है और इसकी विशेषता के चलते लोगों का आकर्षण केंद्र बना हुआ हैं. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे है और इसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए उत्साहित हैं.