Tuesday, Apr 29 2025 | Time 04:55 Hrs(IST)
देश-विदेश


बाल विवाह पर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी, कहा- जीवनसाथी चुनने का अधिकार छीनता है बाल विवाह

बाल विवाह पर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी, कहा- जीवनसाथी चुनने का अधिकार छीनता है बाल विवाह

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में बाल विवाह की प्रथा पर महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा है कि बाल विवाह रोकथाम अधिनियम को किसी भी व्यक्तिगत कानून या परंपरा के तहत बाधित नहीं किया जा सकता. अदालत ने इसे एक सामाजिक बुराई और चिंताजनक प्रथा के रूप में बताते हुए इसे खत्म करने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया हैं.

 

अधिकारों का होता उल्लंघन

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में पीठ ने कहा है कि माता-पिता द्वारा बालिग होने से पहले बच्चों की शादी कराने के लिए सगाई करना उनके जीवन साथी चुनने की स्वतंत्र इच्छा का उल्लंघन हैं. इस प्रक्रिया से न केवल नाबालिगों के अधिकारों का हनन होता है बल्कि यह उनके स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और विकास के अवसरों को भी सीमित करता हैं.




सरकार से की अपेक्षाएं

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार से पूछा कि बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकारों के साथ बातचीत कर क्या कदम उठाए गए हैं. याचिकाकर्ता एनजीओ ने यह आरोप लगाया था कि राज्यों में बाल विवाह निषेध अधिनियम का सही ढंग से पालन नहीं हो रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप आए दिन बाल विवाह के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

 


 

जागरूकता का है अहम महत्व

कोर्ट ने इस मुद्दे पर दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि आम लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए उपाय किए जाने चाहिए और प्रत्येक समुदाय के लिए अलग-अलग रणनीतियां अपनाई जानी चाहिए. अदालत ने यह भी कहा है कि दंडात्मक तरीकों से इस समस्या का समाधान नहीं निकलेगा बल्कि सामाजिक परिस्थितियों को समझकर ही प्रभावी रणनीतियां बनानी होंगी.




संविधान के अधिकारों का उल्लंघन

अदालत ने कहा कि बाल विवाह संविधान के Article 21 में दिए गए जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन हैं. लड़कियों को बचपन में ही विवाह के बंधन में बांधने से उनके अधिकारों का हनन होता है और वह शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के से वंचित रह जाती हैं. सुप्रीम कोर्ट के इस महत्वपूर्ण निर्णय ने बाल विवाह के खिलाफ एक मजबूत संदेश भेजा है और इसे समाप्त करने के लिए सभी स्तरों पर जागरूकता और कार्रवाई की आवश्यकता को बताया हैं.

 

 

 
अधिक खबरें
आपको भी है हर समय सिगरेट पीने की लत औऱ चाहते हैं इससे दूरी बनाना? अपनाएं ये तरीका मिलेगा लाभ
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 7:34 PM

सिगरेट एक ऐसा नशा है जिसका तलब लोगों को बार बार बेचैन करते रहती है. स्मोकिंग छोड़ना एक बहुत बड़ा फैसला होता है शुरु के दिनों में इसको लेकर काफी दिक्कतें भी आती है. कई बार छोड़ने के बाद भी मन करता है कि एक कश ले ले.

अगर आप भी हैं भांग के शौकिन तो जान ले इसके नुकसान व फायदे के बारे में, ऐसे लोगों को मिलता है लाभ
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 6:10 PM

भांग एक ऐसा पदार्थ है जिसका भारत में होली के दिनों में ज्यादा प्रयोग होता है. लोग इसे ठंडई में मिला कर पीते हैं तो कहीं लड्डू बना कर खाते हैं. भारत में भांग का सेवन कई हजार सालों से होता आ रहा है. कई लोग भांग को दवाई के रुप में इस्तेमाल करते हैं तो वहीं कई लोग इसका प्रयोग मजा लेने के लिए करते हैं. आईए जानते हैं भांग खाना कहां तक सही है..

सुप्रीम कोर्ट से समय रैना को झटका, रणवीर इलाहाबादिया को मिली राहत पासपोर्ट मिलेगा वापस
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 4:59 PM

विवादित कॉमेडियन रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है, एससी ने रणवीर को पासपोर्ट वापस करने का आदेश दे दिया है.

भारतीय जनता पार्टी का सांगठिक चुनाव फिलहाल टला, जेपी नड्डा बने रहेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 4:17 PM

पहलगाम आतंकी हमले के आलोक में अगले महीने होने वाले भारतीय जनता पार्टी का सांगठिक चुनाव को फिलहाल टालने का फैसला किया गया है. सूत्रों के मुताबिक भाजपा का सांगठिक चुनाव फिलहाल नहीं होगा. बीजेपी सांगठिक चुनाव में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन होना था. अब वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ही बीजेपी के अध्यक्ष बने रहेंगे.

आपको भी होती है गाय व भैंस के दूध में कंफ्युजन? दोनों के हैं अपने-अपने फायदे, आईए जानते हैं..
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 4:10 PM

दूध एक ऐसा पदार्थ है जिसमें हर तरह के विटामिन पाए जाते हैं. इसलिए बचपन से एक गिलास सभी को दूध पीने की सलाह दी जाती है. ये हर तरह से हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होती है