देश-विदेशPosted at: जून 11, 2024 NEET की परीक्षा रद्द व काउंसलिंग में रोक लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- नीट पेपर लीक को लेकर NEET-UG 2024 की परीक्षा को रद्द करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने अपनी याचिकाओं पर सुनवाई शुरु कर दी है. बता दें सुप्रीम कोर्ट ने प्रश्नपत्र लीक मामले में NEET-UG 2024 की परीक्षा फिर से करवाने को लेकर एनटीए से जवाब तलब किया गया था. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने सफल अभ्यर्थियों को एमबीबीएस व अन्य में प्रवेश देने को लेकर काउंसलिंग की प्रक्रिया में रोक लगाने से इनकार कर दिया है. एनटीए पूरे देश भर में निजी व सरकारी संस्थानों में बीडीएस, एमबीबीएस, आयुष व इससे संबंधित पाठ्यकर्मों में प्रवेश करने के लिए नीट यूजी आयोजित करती है. कोर्ट में दाखिल याचिका मामले की सुनवाई 8 जुलाई को होनी थी, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में मांग की गई है कि नीट के द्वारा जारी रिजल्ट को अतिशीघ्र रद्द किया जाए और दोबारा परीक्षा करवाने की मांग की जा रही है. याचिकाकर्ताओं ने मांग की थी कि 4 जून को आए रिजल्ट के आधार पर काउंसलिंग को फिलहाल रोक दिया जाए.