देश-विदेशPosted at: जून 29, 2024 करनी थी पैर में लगी चोट की सर्जरी डॉक्टर ने लड़के की प्रायवेट पार्ट की सर्जरी कर दी, फिर हुआ ये..

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- महाराष्ट्र से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक 9 साल के बच्चे के पैर के जगह उसकी प्रायवेट पार्ट की सर्जरी कर दी गई. इसको लेकर माता पिता ने डॉक्टर के उपर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं मेडिकल अफसर का कहना है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. पुलिस की छानबीन के अनुसार पिछले महीनें दोस्तों के साथ खेलते समय बच्चे के पैर में चोट लग गई थी. 15 जून को उसे शहपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. डॉक्टरों ने यहां उसकी पैर के जगह उसके प्रायवेट पार्ट का सर्जरी कर दिया. बाद में गलती का एहसास हुआ तो फिर से पैर की सर्जरी कर दी. इस लापरवाही की पुलिस में शिकायत दर्ज की गई पर अभी तक इसपर कोई केस दर्ज नहीं हो पाई है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है. वहीं अस्पताल चिक्त्सा अधिकारी ने बताया कि लड़के को चोट के अलावा फिमोसिस बिमारी भी था. जिससे अंगों के स्कीन कड़ा हो जाता है. इसलिए डॉक्टरों को दो ऑपरेशन करवाने पड़े. उन्होने कहा कि जो भी हुआ कोई गलत नहीं हुआ, लेकिन माता पिता इसे स्वीकारने को तैयार नहीं हैं. डॉक्टरों का कहना है कि उसी दिन अस्पताल में दो मरीज की सर्जरी हुई थी.