न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पितृ पक्ष की शुरुआत हो चुकी है. इसे हिंदू धर्म में बेहद ही महत्वपूर्ण माना गया है. पितृ पक्ष (Pitru Paksha) में इस साल दो ग्रहण लग रहे हैं. चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2024) पितृ पक्ष की शुरुआत में ही लगा था और अब सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) भी जल्द ही लगने वाला है. बता दें कि इस साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण सर्व पितृ अमावस्या (Sarva Pitru Amavasya 2024) के दिन लग रहा है. तो आइये जानते है कि इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कब लगने वाला है और ये भारत में दिखाई देगा या नहीं?
कब लगेगा साल का साल का दूसरा सूर्य ग्रहण?
बता दें कि इस साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 2 अक्तूबर 2024 को लगने वाला है. वहीं इस दिन सर्व पितृ अमावस्या भी है. भारतीय समय के अनुसार, यह ग्रहण 9 बजकर 13 मिनट पर शुरू होगा जो 3 अक्तूबर को 3 बजकर 17 मिनट पर खत्म होगा.
भारत में दिखाई देगा या नहीं?
बता दें कि जब सूर्य ग्रहण लगेगा तो भारत में रात हो चुकी होगी और सूर्य अस्त हो चुका होगा. इसलिए भारत में सूर्य ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं होगा. वहीं इस ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. यह ग्रहण प्रशांत महासागर, दक्षिणी अमेरिका, अर्जेंटीना, आर्कटिक,पेरू और फिजी आदि देशों में दिखाई देगा. बता दें कि इससे पहले लगा सूर्य ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं दिया था.