न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में आतिशी मार्लेना सिंह को सर्वसहमती से नेता चुन लिया गया है. वह दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री के तौर पर आज शाम शपथ लेंगी. वर्तमान मुख्यमंत्री अरवींद केजरीवाल आज शाम अपना इस्तीफा सौंपेंगे. आतिशी, सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. हालांकि, आतिशी के मुख्यमंत्री बनाए जाने के ऐलान के बाद राज्यसभा सांसद व दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने इस फैसले को दिल्ली के लिए बहुत दुखद दिन बताया है.
राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है. आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी. उनके माता पिता ने आतंकी अफ़ज़ल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाऐं लिखी. उनके हिसाब से अफ़ज़ल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साज़िश के तहत फँसाया गया था. स्वाती मालीवाल ने कहा कि वैसे तो आतिशी मार्लेना सिर्फ़ ‘Dummy CM’ है, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. भगवान दिल्ली की रक्षा करे!