न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश में फर्जी Birth और Death प्रमाण पत्र जारी करने वाले एक और सिंडिकेट का खुलासा हुआ हैं. UP ATS ने इस मामले में आजमगढ़ से एक महिला समेत 3 आरोपी को गिरफ्तार किया हैं.
जानकारी के मुताबिक, अनीता यादव नामक महिला इस फर्जीवाड़े की मास्टरमाइंड हैं. वहीं, इस मामले में गिरफ्तार शिवानंद और आनन्द यादव दोनों सहयोगी के रूप में कार्य करते थे.
CRS Portal का दुरुपयोग करती थी अनीता
जानकारी के अनुसार अनीता CRS Portal का दुरुपयोग कर Syndicate में शामिल लोगों के Birth और Death प्रमाण पत्र बनाया करती थी, साथ ही कई ग्राम सचिव की ID में अवैध ढंग से फेर बदल कर भी प्रमाण पत्र बनाती थी.
वहीं कुछ समय पहले रायबरेली से गिरफ्तार हुआ रविकेश भी इसी गैंग का मेंबर था. रविकेश ने भी रायबरेली के सलोन इलाके में बीते 4 साल में चार लाख से ज्यादा फर्जी प्रमाण पत्र जारी किए थे. पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद UP ATS ने आजमगढ़ में चल रहे दूसरे सिंडिकेट का भी खुलासा किया हैं.