न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आप लोगों ने कई बार रास्ते में अचानक से जंगली जानवरों को तो कभी ना कभी देखा ही होगा. ऐसे में ज्यादातर जगहों पर बंदर अक्सर नजर आते है. कई जगहों पर बंदरों का आना-जाना लगा रहता है. यह लोग अक्सर मंदिरों में काफी देखे जाते है. लेकिन अगर इनका आगमन अगर ऐसे जगहों पर हो जाता है जहा कभी किसी ने सोचा नहीं होता है, तब अचानक से उस जगह हड़कंप मच जाती है. ठीक ऐसा ही हुआ देश की राजधानी दिल्ली में, यहां इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के अंदर के बंदर आ जाता है, जिस कारण से वहां यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ के बीच हडकंप मच जाती है. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
एयरपोर्ट में बंदर
देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को सबसे व्यस्त एयरपोर्ट माना जाता है. ऐसे में यहां बुधवार 22 जनवरी को एयरपोर्ट के अंदर बंदर घुस आया. एयरपोर्ट के अंदर उस बंदर ने खूब उछलकूद मचाया.उसे पकड़ने के लिए सीआईएसएफ के जवान इधर-उधर भागते रहे, लेकिन वह बंदर सभी को अपने इशारों में नचाता रहा. बंदर को पकड़ने में जवानों ने खूब खोशीश की. उसने पकड़ने ने सबसे पसीने छूट गए. लेकिन बहुत प्रयासों के बाद जवानों ने उसे पकड़ लिया. इस दौरान जवानों ने बंदर को उत्पात मचाते हुए अपने मोबाइल कैमरे में कैद भी किया है.