न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में मंगलवार शाम को एक दिल देहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें सगाई के बाद लौट रहे एक युवक और उसके दो दोस्तों की जान चली गई. यह हादसा बबीना इलाके के हाइवे पर हुआ, जहां कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
क्या हुआ था उस दिन?
दरअसल, 26 वर्षीय करन विश्वकर्मा अपनी सगाई के बाद दो दोस्तों के साथ कार से वापस झांसी लौट रहा था. करन की सगाई ललितपुर में हुई थी और वह अपने दोस्तों प्रदुम्न सेन के साथ खुशी-खुशी घर लौट रहा है लेकिन जैसे ही वे बबीना इलाके के हाइवे पर पहुंचे, उनकी कार अनियंत्रित हो गई और ढाबे पर खड़े ट्रक से टकरा गई.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
यह हादसा इतना भीषण था कि करन और उसके दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में यह देखा गया कि कार तेज रफ़्तार में थी. एक कुत्ता सड़क पर आ गया था, जिसे बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार सीधे ट्रक से जा टकराई. यह हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और शव उसमें फंसे रहे.
पुलिस की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को अलग किया. पुलिस ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिवार वालों का कहना है कि यह दिन उनके लिए अपार खुशी का था लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने उनकी जिंदगी बदल दी. मृतक के भाई रविंद्र ने बताया कि सगाई से लौटते वक्त ही यह दुर्घटना घटी.
पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर आलोक कुमार ने कहा कि यह एक दुखद घटना हैं. मृतक करन और उसके दोनों दोस्तों की तेज रफ्तार में लौटते समय कार कुत्ते को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. पुलिस अब मामले की जांच कर रही हैं.