न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के पटना में पुलिस ने एक शातिर और करोड़पति चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, जो पिछले 13 सालों से शहर के विभिन्न इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. आरोपी दिव्यांग है और एक पैर से लंगड़ा है लेकिन उसकी चोरियों का आंकड़ा करोड़ों तक पहुंच चुका हैं. उसे रविवार की शाम पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र के नेहरु नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया, जहां वह एक घर में चोरी करने घुसा हुआ था.
आरोपी का नाम दिनेश उर्फ लंगड़ा है और वह पिछले 13 वर्षों से पटना में चोरी कर रहा था. पुलिस की जांच में यह सामने आया कि उसने पटना के हर इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया हैं. आरोपी ने ना सिर्फ नकदी बल्कि लाखों के जेवरात भी चुराए हैं. पुलिस के अनुसार,अ रोपी एक ही दिन में 25 लाकह रूपए के जेवरात और कैश चुराने की उसकी क्षमता रखता था.
पुलिस ने आरोपी के पास से ढाई लाख रूपए के गहने भी बरामद किए हैं. हालांकि उसने अब तक करोड़ों रूपए की चोरी की है लेकिन पुलिस के पास अभी तक उन चोरी किए गए सामानों की पूरी रिकवरी नहीं हो पाई हैं. आरोपी पटना के रामकृष्ण नगर इलाके में किराए के मकान में रह रहा था और पुलिस को उसकी पिछली चोरियों के बारे में धीरे-धीरे अहम जानकारी मिल रही हैं.
रविवार शाम को जब स्थानीय लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से किसी घर में घुसा हुआ है तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया. थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पुलिस उसकी चोरियों के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने में जुटी हैं.