Sunday, Sep 8 2024 | Time 07:11 Hrs(IST)
 logo img
  • Jharkhand Monsoon Update: कमज़ोर रहा इस बार का मानसून, जानें कहां हो सकती है बारिश
  • बगोदर में 29वां गणपति पूजनोत्सव शुरू: भव्य मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
देश-विदेश


मानसून में चेहरे का रखें खास ख्याल, जानिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

मानसून में चेहरे का रखें खास ख्याल, जानिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

न्यूज़11 भारत


रांची: वैसे तो मौसम चाहे जो भी हो हमारे स्किन और चेहरे को प्रॉपर केयर की जरूरत होती है, लेकिन मानसून में फेस को एक्स्ट्रा केयर की आवश्यकता पड़ती है. क्योंकि मानसून में सभी को अत्याधिक त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. दरअसल, मानसून के आते ही पसीना, चिपचिपापन, गंदगी और बैक्टीरिया के कारण चेहरे पर मुंहासे जैसी समस्या होने लगती हैं. इसके अलावा ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स जैसी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. लेकिन अगर आप मानसून में चेहरे की  एक्स्ट्रा केयर करते है, तो इन समस्याओं से बचा जा सकता हैं.


तो चलिए जानते हैं, आज के इस पोस्ट में की मानसून के वक़्त चेहरा यानी फेस की केयर (Face Care in Monsoon) कैसे की जानी चाहिए, ताकि इसे जुडी समस्याओं से बचा जा सके.


सबसे पहले स्क्रब करें


मानसून में ये बाते आम हो गई हैं की एक्स्ट्रा ऑयल, पसीना और गंदगी स्किन पोर्स को बंद कर देते हैं. इससे चेहरे पर मुंहासे होने लग जाते हैं. चेहरे पर डेड स्किन सेल्स नजर आने लगती हैं. अब अगर आप इससे बचना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने चेहरे को स्क्रब करना जरूरी होता है. इससे चेहरे की गहराई से सफाई हो जाती है और स्किन फ्रेश और क्लियर नजर आता है. अगर आप सोच रहे है की इसका इस्तेमाल कब ओर कैसे करे तो आप हफ्ते में 1-2 दिन चेहरे की स्क्रबिंग कर सकते हैं, और हर तरह कि स्किन के लिए कॉफी और शुगर पेस्ट अच्छा स्क्रबर हो सकता है.


विटामिन सी का करें इस्तेमाल 


फेस केयर रूटीन में विटामिन सी सीरम को भी शामिल करना बेहद महत्वपूर्ण मान जाता है. एक्सपर्ट्स का कहना है की मानसून में आपको चेहरे पर सुबह और रात को सोते समय विटामिन सी सीरम जरूर लगाना चाहिए. चेहरे पर विटामिन सी लगाने से रंगत में काफी निखार आता है, साथ ही चेहरा ग्लोइंग और खूबसूरज नजर आता है. विटामिन सी फेस स्किन में गहराई तक जाता है और चेहरे को फ्रेश रखने में काफी हद तक मदत करता है.


सनस्क्रीन लगाना है बेहद महत्वपूर्ण 


सिर्फ गर्मी ही नहीं मानसून के वक़्त में भी स्किन को सनस्क्रीन की ज्यादा जरूरत होती है. यूवीए और यूवीबी किरणें त्वचा को काफी हद तक नुकसान पुहंचाती हैं, इसलिए मानसून में भी सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी हो जाता है. सनस्क्रीन का काम है स्किन में एक लेयर बनाना और सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाना. इसके लिए आप बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन और मॉइश्चराइजर जरुर लगाएं.


ये भी पढ़ें... झारखंड में सखी मंडल से 32.51 लाख परिवार जुड़े, नारी शक्ति से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूती की ओर अग्रसर


 मेकअप से करे मानसून में बचाव 


बारिश के मौसम में ज्यादा मेकअप अप्लाई करने से बचें क्योंकि हैवी मेकअप करके त्वचा को सांस लेने में मुश्किल होती है. इससे कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं. अगर आपके लिए मेकअप जरुरी है या कभी-कभी मेकअप करते भी हैं, तो रात को सोने से पहले मेकअप को अच्छी तरह से रिमूव जरूर कर लें. इससे चेहरे पर जल्दी से मुहांसे नहीं निकलेंगे और चेहरा एकदम साफ रहेगा.


टोनर का इस्तेमाल जरुरी 


चेहरे में नमी बनाए रखने के लिए टोनर का अप्लाई करना बेहद जरूरी है. टोनर चेहरे की स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करने में बेहद मददगार है. इसलिए आपको अपने मानसून फेस केयर रूटीन में एल्कोहल फ्री टोनर का यूज जरुर करना चाहिए. टोनर चेहरे को मॉइश्चराइज रखता है व रूखा और बेजान होने से बचाने में सहायता करता है.


क्ले फेस मास्क भी है असरदार  


मानसून में चेहरे पर एक्स्ट्रा ऑयल ना आए इसका ध्यान रखना और इससे बचना बहुत जरूरी होता है. अधिक ऑयल स्किन पर मुहांसे, व्हाइटहेड्स का कारण बन सकता है. हलाकि इसका भी उपाए है, आप फेस के एक्सट्रा ऑयल को निकालने के लिए क्ले फेस मास्क अप्लाई कर सकते हैं. क्ले फेस मास्क ऑयल को अच्छे से सोख लेता है और अधिक उत्पादन को भी रोक देता है. इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे चेहरे से बैक्टीरिया और गंदगी भी रिमूव होगी.


7 सेंसिटिव एरिया को बिलकुल न भूलें


हम अकसर अपने चेहरे की देखभाल तो कर लेते हैं, लेकिन आंखों के आसपास और होंठों की देखभाल करना भूल जाते हैं. जबकि मानसून में स्किन के इन एरिया को भी अधिक केयर की जरूरत होती है. इसके लिए आंखों के आसपास आप आई क्रीम जरूर लगाएं. साथ ही होंठों की डेड स्किन को निकालने के लिए स्क्रब करना बिल्कुल न भूलें.


आपको भी मानसून में अपने चेहरे की और स्किन की एक्सट्रा केयर जरूर करनी चाहिए. मानसून में चेहरे पर हमेशा सनस्क्रीन, क्ले फेस मास्क, टोनर और मॉइश्चराइजर जरूर अप्लाई करना चाहिए. इससे चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल निकलेगा और त्वचा संबंधी समस्याओं से आपका बचाव भी हो जायेगा.

अधिक खबरें
पूजा खेड़कर के खिलाफ केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई, भारतीय प्रशासनिक सेवा से किया गया मुक्त
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 6:36 AM

विवादों से घिरी IAS अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने IAS (परिवीक्षा) नियम, 1954 के नियम 12 के अंतर्गत पूजा खेडकर को तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा से मुक्त कर दिया है. बता दें कि UPSC परीक्षा में OBC और दिव्यांगता कोटे का दुरुपयोग करने के आरोप में बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर केंद्र सरकार ने एक्शन लिया है.

मणिपुर में एक बार फिर भड़की हिंसा, अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 5:07 PM

पिछले कई दिनों से शांत चल रही मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है. मणिपुर के जिरिबाम में शनिवार को अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की जान चली गई. जानकारी के अनुसार पहली घटना जिला हेडक्वार्टर से करीब सात किलोमीटर दूर की है, जहां संदिग्ध पहाड़ी उग्रवादियों ने एक घर में घुसकर एक बुजुर्ग की सोते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी.

Hatras Road Accident: UP के हाथरस में हुए सड़क हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 4:09 AM

उत्तर प्रदेश के हाथरस में शुक्रवार को हुई रोडवेज बस और वैन की टक्कर में अब तक कुल 17 लोगों की मौत हो गई है. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी के अनुसार, घायलों की संख्या 16 है, जो अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने यह भी बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और रोडवेज बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पहली बार जम्मू-कश्मीर का मतदाता दो अलग-अलग झंडों के नीचे नहीं, बल्कि तिरंगे के नीचे अपना वोट डालेंगे: अमित शाह
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 3:51 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू के पलायुरा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ये संयोग ही है कि जम्मू कश्मीर में पहला चुनावी सम्मेलन गणेश चतुर्थी के दिन शुरू हो रहा है और हम सभी मानते हैं कि विघ्नहर्ता यात्राओं के सभी विघ्न का हरण करते हैं. मैं देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. आज जैन भाइयों का पर्युषण पर्व भी शुरू हो रहा है. मैं जैन भाइयों व सभी सभी देशवासियों को पर्युषण पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.

12 सितंबर को लॉन्च होगा Vivo T3 Ultra, 50MP सेल्फी कैमरा और 5500mAh बैटरी के साथ
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 3:45 PM

Vivo भारतीय बाजार में जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Vivo T3 Ultra लॉन्च करने जा रहा है. यह फोन ब्रांड की T-सीरीज का हिस्सा होगा और इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.