न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राजस्थान के हनुमानगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक तांत्रिक ने महिला को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. साथ ही, उसने महिला से सोना-चांदी भी लूट लिया. बता दे कि तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, जिले में महिला को डरा धमकाकर दुष्कर्म करने और फिर वीडियो बनाकर 20 लाख रुपये और 400 ग्राम सोने के जेवरात ठगने का मामला सामने आया था. पुलिस ने महिला से दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने के आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.
हनुमानगढ़ थाना प्रभारी कविता पूनिया के अनुसार, इस मामले में पीड़िता ने खुद शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता बताया की अपराधी ने खुद को तांत्रिक बताया था. इसके बाद उसने महिला को भूत-प्रेत का साया बताकर डराया और फिर घरेलू समस्याओं के समाधान का झांसा दिया. महिला तांत्रिक की बातों में फंस गई, जिसके बाद तांत्रिक महिला को सूरतगढ़ के एक होटल में ले गया. आरोप है कि तांत्रिक ने होटल में महिला के साथ दुष्कर्म किया और इसका वीडियो भी बना लिया. इसके बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.