प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड के मोरवाई पंचायत में स्थित ततहा झरना प्रकृति का एक अद्भुत उपहार हैं. यह झरना अपनी गर्म पानी की धारा के लिए प्रसिद्ध है, जहां दूर-दराज से पर्यटक और श्रद्धालु सालभर आते है और गर्म पानी में स्नान कर खुद को तरोताजा महसूस करते हैं.
औषधीय गुणों से भरपूर झरना
स्थानीय मान्यता है कि इस झरने के गर्म पानी में स्नान करने से दाद, खुजली और चर्म रोग जैसी बीमारियां ठीक हो जाती हैं. यही कारण है कि यहां श्रद्धालु विशेष आस्था के साथ स्नान करते है और इसे प्राकृतिक औषधीय जलधारा मानते हैं.
मकर संक्रांति पर वार्षिक मेले का आयोजन
हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर ततहा झरना परिसर में वार्षिक मेले का आयोजन किया जाता हैं. इस मेले में झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ सहित कई अन्य राज्यों से हजारों लोग आते हैं. मेले को सफल बनाने के लिए ग्राम सभा के सदस्य पूरी तत्परता से जुटे हुए है ताकि आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
सुविधाओं का अभाव और सड़क की जर्जर स्थिति
ग्राम सभा के अध्यक्ष सुमन सिंह ने बताया कि राज्य सरकार और स्थानीय सांसद-विधायक की उदासीनता के कारण बरवाडीह से मंडल मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया हैं. सड़क की जर्जर स्थिति के कारण मेले में आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. हालांकि, सड़क की मरम्मत के लिए करीब 50 ट्रैक्टर मिट्टी और मोरम डालकर अस्थायी सुधार कार्य किया जा रहा हैं.
प्रवेश शुल्क और व्यवस्थाएं
ततहा झरना तक पहुंचने के लिए दो पहिया वाहनों से ₹20 और चार पहिया वाहनों से ₹50 प्रवेश शुल्क लिया जा रहा हैं. इस शुल्क का उपयोग सड़क मरम्मत और मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के लिए किया जा रहा हैं.
स्थानीय मांग
ग्राम सभा कमेटी के सदस्यों ने स्थानीय सांसद और विधायक से झरना परिसर में मंदिर निर्माण की मांग की है ताकि श्रद्धालु यहां स्नान के बाद पूजा-अर्चना कर सकें. ततहा झरना न सिर्फ एक प्राकृतिक स्थल है, बल्कि यह आस्था, पर्यटन और औषधीय गुणों का संगम हैं. उचित देखभाल और सुविधाओं के विकास से यह स्थान पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण केंद्र बन सकता हैं.