न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: देश की प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के हजारों कर्मचारियों को हाल ही में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से नोटिस प्राप्त हुए हैं इन नोटिसों में कर्मचारियों से 50 हजार से लेकर 1.45 लाख रुपये तक की टैक्स डिमांड की गई है.
टीसीएस ने कर्मचारियों को सलाह दी है कि वे इस टैक्स डिमांड की रकम का भुगतान फिलहाल न करें कंपनी ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि जब तक उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से स्पष्टता नहीं मिल जाती, तब तक किसी भी प्रकार का भुगतान न किया जाए.
मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के अनुसार, करीब 30 हजार टीसीएस कर्मचारियों को ये नोटिस भेजे गए हैं इस मुद्दे पर कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन खबरों के अनुसार, कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट ने इस संबंध में सभी कर्मचारियों को एक आंतरिक ईमेल भेजा है.
ईमेल में बताया गया है कि ये नोटिस वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के टीडीएस (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) कटौती से संबंधित हैं कंपनी ने कहा है कि वह इस विवाद की जड़ को जानने और उसे सुलझाने की प्रक्रिया में है इसके चलते कर्मचारियों को टैक्स भुगतान से रोका गया है.
कंपनी ने कर्मचारियों को सूचित किया है कि वह इस मुद्दे को पहले ही इनकम टैक्स अथॉरिटी के सामने उठा चुकी है इसके अलावा, कंपनी ने शुक्रवार को एक अलग संचार के माध्यम से कर्मचारियों को बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उनके रिटर्न की फिर से प्रोसेसिंग करेगा.