झारखंड » लातेहारPosted at: फरवरी 03, 2025 शिक्षिका ने लगाया आरोप, निरीक्षण के नाम पर किया गया अपमानित
पारस यादव/न्यूज11 भारत
गारू/डेस्क: कल्याण विभाग द्वारा संचालित आदिवासी बालिका आवासीय प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संगीता कुमारी ने निरीक्षण के नाम पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है. प्रधानाध्यापिका ने समेकित आदिवासी विकास परिषद के निदेशक और गारू थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि लातेहार जिला परिषद अध्यक्ष उनके विद्यालय में निरीक्षण करने आई थी परंतु उनके साथ आलोक सिंह, सुरेंद्र ठाकुर, ओम प्रकाश गुप्ता समेत कुछ अन्य लोग भी अनधिकृत रूप से विद्यालय में पहुंच गए. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के नाम पर बच्चियों को डराया गया. साथ ही उन्हें भी अपमानित किया गया. प्रधानाध्यापिका ने यह भी आरोप लगाया कि जिला परिषद अध्यक्ष के साथ आए कुछ लोगों के द्वारा उनके चरित्र पर भी सवाल उठाया गया है. उन्होंने आवेदन के माध्यम से मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो ताकि महिलाओं का मान सम्मान बचा रह सके. साथ ही साथ अनधिकृत रूप से कोई भी व्यक्ति विद्यालय में प्रवेश न कर सके. इसकी भी व्यवस्था की जाए. वही इस संबंध में जिप अध्यक्ष पूनम देवी से पूछे जाने पर उन्होने बताया की आरोप बेबुनियाद है. स्कूल में अनियमितताओं की सूचना पर जांच किए थे इसलिए इस तरह की आरोप प्रधानाध्यापिका के द्वारा लगाई जा रही है.