न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लड़कियों के साथ हो रहे अपराध का सिलसिला मानो थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. हर तरफ से कहीं न कहीं देश को शर्मसार करने वाला मामला सामने आ रहा हैं. एक शिक्षक को माता-पिता के बाद का दर्जा दिया जाता है, वहीं हमें सिखाते भी है, समझाते भी है और हमारा साथ भी देते है पर क्या हो जब गुरु ही अपने शिष्य के दुख का कारण बन जाए. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के लातूर से सामने आया है, जहां एक शिक्षक कई छात्राओं को अपने दरिंदगी का शिकार बनाता था.
जानें पूरा मामला
दरअसल, यह मामला महाराष्ट्र के लातूर में जिला परिषद स्कूल की है, जहां एक शिक्षक नाबालिग छात्राओं को गलत तरीके से टच करता था. ऐसे में उसे यौन उत्पीड़न और छात्राओं का पीछा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया हैं. पुलिस के अनुसार, यह मामला शुक्रवार को दर्ज किया गया है और आरोपी अन्ना श्रीरंग नरसिंगे को गिरफ्तार कर लिया गया हैं.
MIDC पुलिस ने यह बताया है कि आरोपी अन्ना श्रीरंग नरसिंगे हरंगुल (खुर्द) में जिला परिषद स्कूल में शिक्षक के रूप में छात्राओं को पढ़ाता था. इससे पहले वह पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर भी काम कर चुका हैं. आरोपी पर छात्राओं को गलत तरीके से छूने और उन्हें आई लव यू कहकर परेशान करने का आरोप हैं.
16 छात्राओं को बनाया अपना शिकार
जानकारी के मुताबिक आरोपी 16 लड़कियों से अपने पैर-हाथ मालिश करवाता था. इतना ही नहीं उसने उन्हें धमकी भी दी कि अगर उन्होंने किसी को कुछ भी बताया तो परीक्षा में नंबर नहीं मिलेगा. इसके बावजूद छात्राओं ने बड़ी ही निडरता से आगे बढ़कर शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद जिला परिषद ने इस मामले की जांच शुरू की.
कई धाराओं में FIR दर्ज
इस मामले में आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(2), 75(3), 78(2), 79 और लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण (Posco) अधिनियम के तहत यौन उत्पीड़न, यौन उत्पीड़न, पीछा करने और अन्य अपराधों में FIR दर्ज किया गया हैं.