नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
बसिया/डेस्क: सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज के तत्वाधान में समाज में महिला पुरुष समानता लाने के उद्देश्य से बसिया प्रखंड के पूजा पंडालों में दुर्गा पूजा के अवसर पर कोशोरों द्वारा पोस्टर के माध्यम से श्रधालुओं एवं आम जन को जागरूक किया गया. इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि पूजा पंडाल में मां दुर्गा के दर्शन हेतु आए किशोर किशोरी महिला पुरुष को बैनर पोस्टर के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि समाज में व्याप्त लिंग असमानता को कैसे कम किया जा सके. इस असमानता के कारण किशोरियों और महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका नही मिलता है.
इस जागरूकता कार्यक्रम में किशोरों द्वारा सभी श्रधालुओं को सन्देश दिया गया की महिला पुरुष में जो असमानता है. यह समाज के द्वारा बनाया गया एवं इस असमानता के कारण लड़कियों को आगे आने का मौका नही मिल पाता है ये अपने सपनो को पूरा नही कर पाती है. अतः हम सभी को मिलकर इस असमानता को दूर करना होगा और एक समता मूलक समाज का निर्माण करना होगा और इसमें लड़कों एवं पुरुषों की भूमिका अहम है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंटर फॉर कैटलाइज़िंग चेंज की टीम एवं गांव के किशोर चैम्पियंस एवं पियर एडूकेटर का सक्रिय योगदान रहा. ज्ञातव्य हो कि सेंटर फॉर कैटलाइज़िंग चेंज पिछले कई वर्षों से किशोरी एवं किशोर के सर्वांगीण विकास एवं महिला पुरुष समानता ,नशा मुक्त समाज हो इसके लिए लगातार कार्य कर रही है.