राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पूर्व विधायक बैरागी उरांव के आवास पर लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत ने शोक व्यक्त किया. इस अवसर पर उन्होंने उरांव के परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि उनकी मृत्यु का दुख हमेशा खलेगा और उनकी कमी महसूस होगी. सुखदेव भगत ने स्व बैरागी उरांव के चित्र पर माला अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने परिवार के सदस्यों से कहा कि किसी भी प्रकार की मदद के लिए वे उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं.इस दौरान, सांसद ने चैनपुर में एमएलए रोड की समस्याओं के बारे में भी चर्चा की. महिलाओं ने उनकी समस्या के समाधान के लिए उनसे बात की, जिसके बाद सुखदेव भगत ने चैनपुर बीडीओ से संपर्क कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.सुखदेव भगत ने चैनपुर सामुदायिक बैंक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं पर भी जानकारी ली और जल्द से जल्द समाधान करने का वादा किया.मौके पर चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी भी सुरक्षा को लेकर मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में आलोक साहू, रवि रोशन बेक, अल्बर्ट तिग्गा, और रघुनंद प्रसाद भी उपस्थित थे. सुखदेव भगत का यह प्रयास क्षेत्रवासियों के लिए एक सकारात्मक संकेत है कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा.