झारखंड » गुमलाPosted at: दिसम्बर 30, 2024 घाघरा नववर्ष के मद्देनजर घाघरा थाना प्रभारी तरुण कुमार ने चलाया अवैध शराब पर चाबुक
पंकज कुमार/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा में नववर्ष के दौरान अवैध शराब नववर्ष के जश्न में खलल ना डाल सके इसके मद्देनजर घाघरा थाना प्रभारी तरुण कुमार ने घाघरा में लगने वाली साप्ताहिक हाट में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी की. जिसमें भरी मात्रा में जवा महुआ और शराब नष्ट किये. वही छापामारी करते हुए कई घरों से एवं सप्ताहिक बाजार से लगभग 300 लीटर महुआ शराब जब्त करते हुए उसे नष्ट किया. वही थाना प्रभारी तरुण कुमार कहा कि अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले पर अभी छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा.