न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के नवादा जिले में दबंगों द्वारा एक महादलित टोले में आगजनी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी हैं. यह घटना बुधवार रात की है, जब भूमि विवाद के चलते दबंगों ने दलितों के लगभग 80 घरों में आग लगा दी. हालांकि, पुलिस ने 25 से 30 घरों के जलने की पुष्टि की हैं. यह मामला नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ननौरा गांव के पास स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती का है, जहां भूमि विवाद को लेकर झड़प हुई थी.
जानें पूरा मामला
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विवाद की जड़ एक बड़े जमीन पर कब्जे को लेकर थी. जानकारी के मुताबिक इस जमीन पर दलित परिवारों का कब्जा है, लेकिन दूसरे पक्ष से इसे लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इस विवाद के परिणामस्वरूप दबंगों ने बुधवार शाम अचानक हमला कर दिया. उन्होंने गोलीबारी करते हुए बस्ती में आग लगा दी और कई घरों को जलाकर खाक कर दिया.
प्रशासन की प्रतिक्रिया
घटना की जानकारी मिलते ही नवादा सदर अंचल के अधिकारी विकेश कुमार सिंह और मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौके पर कैंप लगाकर हालात का जायजा लिया. पुलिस के अनुसार, भूमि विवाद की जांच उच्च अधिकारियों के स्तर पर चल रही है और इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं.
यह भी पढ़े: Jharkhand Weather Update: भारी बारिश के कारण कई जिले हुए प्रभावित, आज भी आकाश में बदल छाए रहने की संभावना
स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल
घटना की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं. दलित परिवारों ने आरोप लगाया है कि हमले के दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने फायर ब्रिगेड को भी मौके पर भेजा, ताकि आग पर काबू पाया जा सकें.
आगे की कार्रवाई
इस मामले में प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है और पुलिस दोषियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई कर रही हैं. वहीं, पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा उचित मुआवजा और सहायता दिए जाने की भी बात कही जा रही हैं.
अगले कुछ दिनों में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों की निगरानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.