भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड के मेदनीसारे पंचायत के खम्भाटांड गांव में रविवार को झामुमो प्रखंड कमिटि के द्धारा कार्यक्रम आयोजित करके स्वर्गीय गिरीश चंन्द्र किस्कू की 14 वी पुण्यतिथि मनाई गई. कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वर्गीय किस्कू के बड़े भाई सह मेदनीसारे पंचायत के मुखिया दशरथ किस्कू सहित अन्य पारिवारिक सदस्यों ने उनके समाधि स्थल में फुल चढ़ाकर अगरबती जलाकर पूजा अर्चना किया. पुन झामुमो जिला महासचिव महालाल सोरेन, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप मंडल, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चांदमल मरांडी सचिव भैरव प्रसाद वर्मा, बीस सूत्री अध्यक्ष धुव्रदेव पंडित, जिला परिषद सदस्या हेंगा मुनि मुर्मू सहित अन्य झामुमो कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय किस्कू के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित किया.
इस अवसर पर भैरव प्रसाद वर्मा ने कहा कि गिरिश चंन्द्र किस्कू एक सामाजिक कार्यकर्ता थे. वे सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेते थे. एक शिक्षित और सभ्य समाज का निर्माण करना उनका उद्देश्य था. वे हमेशा समाज के पिछले और वंचित लोगों को उसका हक दिलाने के लिए कार्य करते थे. वे समाज में फैले अंधविश्वास को दूर करने के लिए भी कार्य कर रहे थे. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि गिरीश चंद्र किस्कू के अधुरे सपनों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
बता दें कि गिरीश चंन्द्र किस्कू बीते वर्ष 1 दिसंबर 2009 में चुनाव प्रचार के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई थी. जिसके बाद हर वर्ष झामुमो प्रखंड कमिटि के द्धारा उनका पुण्यतिथि मनाया जाता है. मौके पर झारखंड आंदोलनकारी वैजनाथ राणा, गोपिन मुर्मू, राजेश सिंह, मुखिया केशर मुर्मू, लोरेस सुनील सोरेन, जितेन्द्र मंडल, मो. शाबिर, भीम सिंह सहित कई झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.