Tuesday, Jan 14 2025 | Time 07:53 Hrs(IST)
  • सिमडेगा कॉलेज की जर्जर रोड से स्कूल कॉलेज जाते स्टूडेंट्स को बढ़ा रहा बीमारी का खतरा
  • रांची में शराबियों ने मचाया हुड़दंग, निगम के टैंकर ड्राइवर के साथ की मारपीट
  • रांची में मुख्यमंत्री आवास के समीप हुआ सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा
  • Jharkhand Weather Update: मकर संक्रांति से राज्य में बढ़ेगी ठंड, राहत मिलने की नहीं है उम्मीद, जानें प्रमुख जिलों का तापमान
झारखंड » गिरिडीह


गांडेय के खम्भाटांड झामुमो प्रखंड कमिटी के द्वारा स्वर्गीय गिरीश चंन्द्र किस्कू की 14 वी पुण्यतिथि मनाया गया

गांडेय के खम्भाटांड झामुमो प्रखंड कमिटी के द्वारा स्वर्गीय गिरीश चंन्द्र किस्कू की 14 वी पुण्यतिथि मनाया गया

भरत मंडल/न्यूज 11 भारत 


गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड के मेदनीसारे पंचायत के खम्भाटांड गांव में रविवार को झामुमो प्रखंड  कमिटि के द्धारा कार्यक्रम  आयोजित करके स्वर्गीय गिरीश चंन्द्र किस्कू की 14 वी पुण्यतिथि मनाई गई. कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वर्गीय किस्कू के बड़े भाई सह मेदनीसारे पंचायत के मुखिया दशरथ किस्कू सहित अन्य  पारिवारिक सदस्यों  ने उनके समाधि स्थल में फुल चढ़ाकर अगरबती जलाकर पूजा अर्चना किया. पुन झामुमो जिला महासचिव महालाल सोरेन, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप मंडल, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चांदमल मरांडी सचिव भैरव प्रसाद वर्मा, बीस सूत्री अध्यक्ष धुव्रदेव पंडित, जिला परिषद सदस्या हेंगा मुनि मुर्मू सहित अन्य झामुमो कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय किस्कू के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित किया. 

 

इस अवसर पर भैरव प्रसाद वर्मा ने कहा कि गिरिश चंन्द्र किस्कू एक सामाजिक कार्यकर्ता थे. वे सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेते थे. एक शिक्षित और सभ्य  समाज का निर्माण करना उनका उद्देश्य था. वे हमेशा समाज के पिछले और वंचित लोगों को उसका हक दिलाने के लिए कार्य करते थे. वे समाज में फैले अंधविश्वास को दूर करने के लिए भी कार्य कर रहे थे. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि गिरीश चंद्र किस्कू के अधुरे सपनों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

 

बता दें कि गिरीश चंन्द्र किस्कू बीते वर्ष 1 दिसंबर  2009 में चुनाव प्रचार  के दौरान सड़क  दुर्घटना में घायल हो गए थे. इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई थी. जिसके बाद हर वर्ष झामुमो प्रखंड कमिटि के द्धारा उनका पुण्यतिथि मनाया जाता है. मौके पर झारखंड आंदोलनकारी वैजनाथ राणा, गोपिन मुर्मू, राजेश सिंह, मुखिया केशर मुर्मू, लोरेस सुनील सोरेन, जितेन्द्र  मंडल, मो. शाबिर, भीम सिंह सहित कई झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
अधिक खबरें
गांडेय प्रखंड प्रशासन ने किया प्रेस वार्ता, मंईयां सम्मान योजना में 4213 आवेदनों में त्रुटि केम्प लगाकर किया जाएगा सुधार
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 7:07 PM

झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईया सम्मान योजना को लेकर गांडेय बिडिओ, सीओ, व सीडीपीओ ने संयुक्त रूप से किया प्रेस वार्ता पदाधिकारियों ने कहा कि मंईया सम्मान योजना में कुल 38433 आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें 34220 आवेदनों की स्विकृती किया गया है ओर 4213 आवेदनों के फार्म में त्रुटी के कारण पैन्डीग है.

रविदास महासभा का कार्यकर्ता सम्मेलन सह समाज जोड़ो अभियान सम्पन्न
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 6:15 PM

स्टेडियम में सोमवार को रविदास महासभा का प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला संयोजक विजय विद्रोही एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष कमल दास, जिला सचिव मधुराव एवं नागवंशी ललन उपस्थित थे.

जमुआ में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के सुविधा के लिए बना हेल्फ़ डेस्क, तीन कर्मियों का किया गया है चयन
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 5:58 PM

मंईयां सम्मान योजना के सभी योग्य लाभुकों को मिलेगा लाभ ऊक्त बातें जमुआ बीडीओ अमल कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से कहें. उन्होंने कहा कि जमुआ प्रखंड में अब तक मंईयां सम्मान योजना के तहत 61633 लाभुकों ने आवेदन किया था.

बगोदर प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना के तहत शिकायत निवारण सेल का गठन
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 4:56 PM

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत प्रखंड बगोदर में लाभुकों की शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए प्रखंड कार्यालय में शिकायत निवारण सेल का गठन किया गया है. यह जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी ने सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी.

डुमरी में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए बनेगा हेल्प डेस्क, लाभुकों के खाते में पैसा नहीं आने से लेकर अन्य शिकायतों का होगा निवारण
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 3:46 AM

डुमरी बीडीओ अन्वेषा ओना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि झारखंड मइंया सम्मान योजना के लिए डुमरी प्रखंड कार्यालय में एक हेल्प डेस्क जा रहा है ताकि महिलाओं को अकाउंट में अगर पैसा नहीं जा रहा हो या किसी अन्य परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.