सागर कुमार/न्यूज11 भारत
भुरकुंडा/डेस्क: भुरकुंडा भदानीनगर लादी जंगल में पेड़ से लटकता एक युवक का शव मिला है. शव की पहचान राजकुमार महतो 18 वर्ष के रुप में की गई. शव को जंगल में मवेशी चराने गए लोगों ने पेड़ से लटकता देखा गया, जिसकी सूचना भदानीनगर पुलिस को दी गई. ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक, दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. देखा कि शव पेड़ पर बेल्ट से गले में फंदा बनाकर लटका हुआ है.
पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा. और आस पास के लोगो से पूछताछ की. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की आत्महत्या की है हत्या हुई है इस बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कहा जा सकता है. इधर पिता ने पुत्र की हत्या का आशंका जताई है. उन्होंने थाने में उचित जांच कराने की मांग की है. परिजनों का रोकर बुरा हाल था.