झारखंड » रांचीPosted at: दिसम्बर 20, 2024 तमाड़ के बौतिया नदी में मिला दुबला गांव निवासी सुधर महतो का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा रिम्स
राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची जिला के तमाड़ थाना क्षेत्र के बौतिया नदी में शव मिलने से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.ग्रामीणों ने नदी में एक अज्ञात युवक का शव तैरते हुए देखा, जिसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. शव की पहचान सुधर महतो तमाड़ के दुबला गांव निवासी के रूप में हुयी। पुलिस युवक की मौत के कारणों की जांच में जुट गयी है